खुद के घर का सपना होगा पूरा! मेरठ में 135 Singles और Duplex मकानों के लिए जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

मेरठ में 135 सिंगल्स (Singles House) और डुप्लेक्स मकानों (Duplex Houses) की बुकिंग की पेशकश की है। इनके रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होंगे।

 
Meerut News:  मेरठ के लोगों के लिए अच्‍छी खबर है। उनके लिए अपने घर का सपना (House In Meerut) पूरा करने का शानदार मौका है। दरअसल आवास विकास परिषद (Housing Development Council Meerut) ने मेरठ में 135 सिंगल्स (Singles House) और डुप्लेक्स मकानों (Duplex Houses) की बुकिंग की पेशकश की है। आवास विकास जागृति विहार एक्सटेंशन (Jagriti Vihar Extension) के सेक्टर तीन में प्रस्तावित इन मकानों के रजिस्ट्रेशन जल्द खाेलने वाला है। Read Also : आ गई कोरोना की तीसरी लहर, मंत्री और मेयर ने किया दावा; नागपुर में दुकानें शाम 4 बजे होंगी बंद

 

142 वर्गमीटर के हैं मकान

दरअसल इस योजना के तहत आवास विकास परिषद मेरठ के जागृति विहार सेक्टर तीन में सिंगल स्टोरी के 69 और डुप्लेक्स के 66 मकान बनाएगा। सभी मकानों का कुल क्षेत्रफल 142 वर्ग मीटर रहेगा। डुप्लेक्स मकानों में कंस्ट्रक्शन एरिया 131 वर्गमीटर रहेगा, जबकि सिंगल स्टोरी में 69 वर्गमीटर एरिया निर्मित करके दिया जाएगा। Read Also : उत्तरप्रदेश में 50 साल पार कर चुके ये पुलिसकर्मी होंगे जबरन रिटायर, आदेश जारी

 

इतनी होगी कीमत

एक मंजिला मकान की अनुमानित लागत 46 लाख और डुप्लेक्स मकान की अनुमानित लागत 52 लाख तक हो सकती है। अधिशासी अभियंता एमबी कौशिक ने बताया कि रेरा में रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी।