2000 के नोट बदलने से पहले चेक कर लें ये फीचर, असली-नकली नोटों की पहचान होगी आप के लिए आसान
कई बार नकली नोटों को लेकर कई तरह की शिकायतें आती हैं। ऐसे में अगर आप भी बैंक में नोट बदलने जा रहे हैं तो आप 2000 के असली और नकली नोट की इस तरह पहचान कर सकते हैं।
May 20, 2023, 15:12 IST

सरकार ने 2000 के गुलाबी नोट को चलन से बाहर कर दिया है। काफी समय से चर्चा थी कि 2 हजार के नोट बाजार से गायब हो गए हैं। न ये किसी के पर्स में दिखते हैं, न किसी के हाथ में। 2000 हजार के गुलाबी नोट को लेकर सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है। सरकार ने 2000 के नोट को सर्कुलेशन कर दिया है। या यह कह सकते हैं कि 2000 के नोटों को लेकर मिनी नोटबंदी की गई है।READ ALSO:-राशन लेने में समस्या : अगर राशन देने से किया मना या वजन में हो रही कोई भी गड़बड़ी, नोट कर लें ये नंबर, तुरंत होगी कार्रवाई!
हालांकि इस बार नोटबंदी पिछली बार की तरह पूरी तरह से लागू नहीं हुई है। अगर किसी के पास 2000 का नोट है तो वह सरकार द्वारा दिए गए समय पर बैंक जाकर इसे बदलवा सकता है। हालांकि सरकार ने इसके लिए कुछ नियम तय किए हैं। कई बार नकली नोटों को लेकर कई तरह की शिकायतें आती हैं। ऐसे में अगर आप भी बैंक में नोट बदलने जा रहे हैं तो आप 2000 के असली और नकली नोट की इस तरह पहचान कर सकते हैं।
नकली नोट की पहचान कैसे करें
- लाइट की रोशनी में नोट को देखने पर आपको चमकते 2000 रुपये नजर आएंगे। यह सुविधा असली नोटों में ही उपलब्ध है।
- नोट को 45 डिग्री पर त्रिकोण बनाकर देखने पर उसमें हिडन 2000 लिखा होगा। इसे देवनागरी लिपि में लिखा होना चाहिए।
- नोट के बीच में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो नजर आएगी। साथ ही छोटा भारत भी लिखा होगा।
- नोट के दाईं ओर चमकीले धागे (Thread) में भारत, आरबीआई और 2000 लिखा होगा। अगर आप नोट को थोड़ा सा मोड़ेंगे तो उसका रंग हरे से नीले रंग हो जाएगा।
- जहां महात्मा गांधी की तस्वीर लगी है, वहां इलेक्ट्रोटाइप में 2000 का वॉटरमार्क दिखाई देगा।
- नोट के दायीं ओर अशोक स्तंभ बना हुआ है। साथ ही गवर्नर का वचन और हस्ताक्षर भी होगा।
- जिस साल नोट छपा है उस पर जरूर साल लिखा होता है। वहीं स्वच्छ भारत के लोगो के साथ इसका स्लोगन भी लिखा हुआ है।
- नोट पर भारत के मंगलयान-इंटरप्लेनेटरी स्पेस की फोटो भी छोटी नजर आती है। जो भारत के पहले उद्यम को दर्शाता है।
30 सितंबर तक नोट बदले जा सकते हैं
आपको बता दें, आप अपने सभी 2000 के नोट 30 सितंबर तक बदल सकते हैं। नोट बदलने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी और 30 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान आप एक दिन में 20 हजार रुपये बदल सकते हैं।
आपको बता दें, आप अपने सभी 2000 के नोट 30 सितंबर तक बदल सकते हैं। नोट बदलने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी और 30 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान आप एक दिन में 20 हजार रुपये बदल सकते हैं।