Airtel vs Jio vs VI : Rs 50 से भी कम में आते हैं ये Prepaid प्लान, जानिए क्या है बेनिफिट्स

आज हम आपको इन तीनों कंपनियों जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और Vi (वोडाफोन आइडिया) के 50 रुपये से भी कम कीमत में आने वाले रीचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं।

 
एयरटेल (Airtel) हो, जियो (Jio) या वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) सभी टेलीकॉम कंपनी बाज़ार में एक से एक बेनेफिट्स के साथ प्रीपेड प्लान (prepaid plan) पेश कर रही हैं। आज हम आपको इन तीनों कंपनियों जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और Vi (वोडाफोन आइडिया) के 50 रुपये से भी कम कीमत में आने वाले रीचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं। अगर आप सस्ते प्रीपेड रीचार्ज (prepaid recharge) की तलाश कर रहे हैं तो ये प्लांस आपको ज़रूर पसंद आएंगे।

 

RELIANCE JIO RS 39 PREPAID PLAN

यह रिलायंस जियो (Reliance Jio) का बेहद सस्ता प्लान है। इससे पहले कंपनी का सस्ता प्लान Rs 75 की कीमत में आता था। Rs 39 के प्लान में 14 दिन की वैधता और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है। इसके अलावा, प्लान में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling), प्रतिदिन 100MB डाटा का लाभ मिलता है और यूजर्स को जियो (Jio) ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलता है। बता दें कि यह प्लान खास तौर से जियोफोन (jiophone) यूजर्स के लिए है।

 

AIRTEL RS 49 PREPAID PLAN

एयरटेल (Airtel) का Rs 49 वाला प्रीपेड प्लान  28 दिन की वैधता ऑफर करता है और इस प्लान में Rs 38,52 पैसे का टॉक टाइम मिलता है और आप 100MB डाटा का उपयोग कर सकते हैं। प्लान कंपनी की वैबसाइट पर लिस्टेड है।

 

VI RS 49 PREPAID PLAN

अगर वोडाफोन (Vodafone) के इस रीपेड रीचार्ज प्लान (recharge plan) की बात करें तो इसमें Rs 38 का टॉकटाइम मिलता है और यह 14 दिन की वैधता के साथ आता है। प्लान में 100MB मिलती है और अगर आप ऐप के ज़रिए ये रीचार्ज करते हैं तो अतिरिक्त 200MB पा सकते हैं। इस प्लान में आउटगोइंग SMS का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। 

 

खास बातें
  • रिलायंस जियो (reliance jio) का Rs 39 वाला प्लान केवल जियोफोन (jiophone) यूजर्स के लिए है तो अगर आप स्मार्टफोन (smartphone) यूजर हैं तो आपको इस प्लान में कोई लाभ नहीं मिलने वाला है।
  •  Airtel (एयरटेल) और Vodafone idea (वोडाफोन आइडिया) के प्लांस की कीमत समान है और इनके लाभ भी लगभग एक जैसे हैं। दोनों ही प्लांस 100MB डाटा, और RS 38 का टॉकटाइम ऑफर करते हैं।
  • लेकिन अगर Vi (वोडाफोन आइडिया) यूजर्स मोबाइल ऐप (mobile app) के ज़रिए रीचार्ज करते हैं तो 200MB अतिरिक्त पा सकते हैं।
  • एयरटेल (airtel) यूजर्स को इस रीचार्ज (recharge) में 28 दिन की वैधता मिल रही है जबकि Vi (वोडाफोन आइडिया) यूजर्स को केवल 14 दिन की ही वैधता मिल रही है।