Airtel Black: एयरटेल ने बाजार में उतारे 2 खास प्लान, ब्रॉडबैंड-लैंडलाइन और DTH ग्राहकों को मिलेंगे ये फायदे

एयरटेल ब्लैक प्लांस कंपनी ने खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए उतारे हैं जिनके पास एयरटेल के पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन, एयरटेल डीटीचएच और एयरटेल ब्रॉडबैंड का कनेक्शन है। इन तीनों सर्विस के कॉम्बिनेशन को एयरटेल ब्लैक नाम दिया गया है।

 
टेलीकाॅम कंपनी एयरटेल ने अपने एयरटेल ब्लैक प्लान (Airtel Black Plans) में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने मौजूदा 1349 रुपए का प्लान बंद कर दिया है, जबकि 1099 रुपए का नया प्लान (Airtel New Plans) शुरू किया है। हालांकि यह प्लान पोस्टपेड या प्रीपेड ग्राहकों के लिए नहीं है। कंपनी ने खासतौर पर डीटीएच और ब्राॅडबैंड ग्राहकों के लिए इसे लॉन्च किया है। 

 

Airtel Black 1099 Plan

एयरटेल की वेबसाइट के मुताबिक 1099 रुपए के इस प्लान में शामिल लैंडलाइन कनेक्शन में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ ही 200 एमबीपीएस स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। वहीं 350 रुपए वैल्यू के टीवी चैनल्स एयरटेल डीटीएच में मिलेंगे। इसके अलावा इस प्लान में Amazon Prime और Airtel Xstream का सब्सिक्रिप्शन भी दिया जाएगा। मायूस करने वाली बात यह ही है कि इस प्लान में पोस्टपेड प्लान का बेनिफिट नहीं मिल रहा है। हालांकि पोस्टपेड ग्राहकों के लिए कंपनी ने 1098 रुपए का प्लान भी उतारा है।

 

Airtel Black 1098 Plan

1098 रुपए के प्लान में ग्राहकों को पोस्टपेड कनेक्शन मिलेगा। इसमें 75 जीबी डेटा के साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान में 100 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड के साथ ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी दिया जाएगा। इस प्लान में डीटीएच सर्विस शामिल नहीं है। 

 

Airtel Black 1349 Plan
उधर कंपनी ने अपने 1,349 रुपये वाले प्लान को बंद भी कर दिया है। इसमें तीन पोस्टपेड कनेक्शन और 210GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स मिलते थे। इसके अलावा 350 रुपये वाले पैक के साथ DTH कनेक्शन दिया जाता था। इस पैक में एक साल के लिए Amazon Prime और Airtel Xstream ऐप सब्सक्रिप्शन दिया जाता था। 

 

क्या है एयरटेल ब्लैक

बता दें कि एयरटेल ब्लैक प्लांस कंपनी ने खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए उतारे हैं जिनके पास एयरटेल के पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन, एयरटेल डीटीचएच और एयरटेल ब्रॉडबैंड का कनेक्शन है। इन तीनों सर्विस के कॉम्बिनेशन को एयरटेल ब्लैक नाम दिया गया है। इस प्लान का बेनिफट यह है कि ग्राहकों को तीनों सर्विस का एक ही बिल मिलता है और इस पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया जाता है।