Vi One Month Recharge Plan : कंपनी ने लॉन्च किए Vi के 2 सस्ते प्रीपेड प्लान, जानें बेनिफिट्स व कीमत
कस्टमर्स को 31 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ 200MB डेटा और बहुत कुछ भी मिलता है।
Updated: Apr 4, 2022, 21:06 IST
Vi One Month Recharge Plan : वोडाफोन आइडिया (Vi) ने देश में दो नए प्रीपेड वैलिडिटी रिचार्ज प्लान नए तरीके पेश किए हैं। इन प्लान्स की खास बात यह है कि ये प्लान 30/31 दिनों के होने वाली हैं। कीमत की बात करें तो 107 और 111 रुपये रखी गई है। 111 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 31 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है, जबकि वहीं 107 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
कंपनी ऑफर के अनुसार इस प्लान में वैलिडिटी के अलावा इन दोनों ही प्लान्स में डेटा, SMS और कॉल के फायदे एक जैसे ही हैं। आपको बता दें जनवरी में टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने टेलिकॉम ऑपरेटरों को एक महीने की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान पेश करने का निर्देश दिया था।
111 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज
Vi की वेबसाइट के अनुसार, 111 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज वैलिडिटी प्लान में 111 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। इस टॉकटाइम के साथ यूजर एक पैसा प्रति सेकंड की दर से वाइस कॉल कर सकते हैं। कस्टमर्स को 31 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ 200MB डेटा भी मिलता है। Vi ने इस प्लान में फ्री आउटगोइंग SMS मैसेज को शामिल नहीं किया है।Read More. One Month Plan: Jio के जैसे Airtel और Vi ने भी लॉन्च किए एक महीने की वैलिडिटी वाले प्लान, जानिए कौन दे रहा सबसे सस्ता रिचार्ज
107 रुपये के वैलिडिटी प्लान
इसी तरह से 107 रुपये के वैलिडिटी प्लान में भी 107 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। इसमें भी 1पैसा प्रति सेकंड की दर से वॉइस कॉल की जा सकती है। साथ में 200MB मासिक डेटा मिलता है। यह रिचार्ज प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जो 111 रुपये के रिचार्ज प्लान से एक दिन कम है। फ्री आउटगोइंग SMS मैसेज की सुविधा इस रिचार्ज में भी नहीं मिलती है।