Airtel vs Jio vs Vi : ये हैं लंबी वैलिडिटी वाले सबसे शानदार Plans, मिलेगा IPL देखने का भी मौका
सबसे अच्छा जियो का साबित होता है।
वीआई और एयरटेल के प्लान्स भी जबरदस्त माने जाते हैं।
Airtel vs Jio vs Vi : देश की टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए समय समय पर कई डेली डेटा प्रीपेड प्लान पेश करती हैं,Jio, Airtel और Vodafone Idea(VI) के पास कई लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स हैं, जिसमें 1 वर्ष(One Year plans) तक का भी plan शामिल हैं। सभी में आपको IPL देखने के लिए मुक्त में Disney+Hotstar का Subcriptions मिलता हैं। डेटा के साथ लंबी वैलिडिटी वाले तीनों के प्लान्स व हम आपको यह भी बातएंगे प्लान्स के मामले में तीनों में से कौन बेहतर है...
Airtel के One Year plans
एयरटेल का 2999 व 3359 रुपये वाला प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के है। दोनों प्लान में हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा मिल रही है।उसके साथ आपको अमेज़न मोबाइल एडिशन का फ्री ट्राइल(Amazon Mobile Edition Free Trial) मिलता है,wynk music भी फ्री मिलेगा। यदि आप विद्यार्थी हैं तो shaw academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स भी मिलेगा।इसके साथ FASTag में 100 रुपए का cashback मिलता है। गौर करने वाली बात यह है कि दोनों प्लान्स में IPL देखने वालों के लिए Disney+ Hotstar भी साथ हैं। Read More. Jio Recharge Plan: बार-बार रीचार्ज करने से हैं परेशान, तो ये Plans सिर्फ आपके लिए रहेंगे बेस्ट
Reliance Jio के One Year plans
Jio 4199 रीचार्ज प्लान 365 दिन की वैलिडिटी का है। 4199 वाले प्लान में आपको Daily 3 GB इंटरनेट मिलता है। Unlimited Calling, 100SMS प्रतिदिन उसके साथ आपको JioTV व Jiocinema का 1 साल वाला फ्री Subcriptions मिल रहा है। इसमें भी आपको IPL देखने वालों के लिए Disney+ Hotstar का Subcriptions मिलता हैं।
Vodafone Idea(VI) के One Year plans
VI3999 के रीचार्ज प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी दी है। इसमें आपको 1.5 GB/Day Unlimited Calling, 100SMS प्रतिदिन उसके साथ आपको 12am to 6am Unlimiteds इंटरनेट मिलता है। जो आपका बचा डाटा होता है वो Sat-Sun को ADD इसमें भी आपको IPL देखने वालों के लिए Disney+ Hotstar का Subcriptions मिलता हैं।