Ban On Paytm: पेटीएम यूजर्स के लिए बुरी खबर ! RBI ने लगाया बैन, जाने आपके पैसे का क्या होगा?

 RBI ने 11 मार्च को एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि Paytm Payment Bank पर नए कस्टमर को लॉगिन करने से तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। RBI के आदेश के बाद PTB ने कहा कि बैंक रेग्युलेटर के साथ काम करना चाहता है।

 

 Paytm Payment Bank पर RBI (Reserve Bank Of India) ने बैन लगा दिया है। RBI के आदेश के बाद Paytm न तो कोई नया वॉलेट कस्टमर (Paytm Wallet) जोड़ सकता है न ही नया सेविंग व करंट अकाउंट (Paytm Bank Saving Account) खोल सकता है। इसके अलावा, ''बैंक को अपने आईटी सिस्टम का व्यापक सिस्टम ऑडिट करने के लिए एक आईटी ऑडिट फर्म नियुक्त करने का भी निर्देश दिया गया है।

बढ़ी मौजूदा Paytm Users की चिंता

RBI इस कार्रवाई के बाद पेटीएम के मौजूदा यूजर्स (Paytm Users) परेशान हैं। यूजर्स को चिंता है कि उनके वॉलेट और अकाउंट में जो पैसा है उसका क्या होगा, हालांकि अब पेटीएम ने इस बारे में सफाई जारी की है। पेटीएम ने कहा है कि बैन सिर्फ नए ग्राहक जोड़ने पर लगाया गया है, कस्टमर अभी भी UPI सर्विस के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। वहीं मौजूदा कस्टमर का पैसा पुरी तरह सुरक्षित है।

Paytm ने RBI के आदेश पर क्या कहा

RBI ने 11 मार्च को एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि Paytm Payment Bank पर नए कस्टमर को लॉगिन करने से तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। RBI के आदेश के बाद PTB ने कहा कि बैंक रेग्युलेटर के साथ काम करना चाहता है। हम नियमन को पूरी तरह लागू करेंगे। RBI द्वारा बताई गई सभी बातों पर गौर किया जा रहा है। बैंक ने कहा कि, जैसे ही RBI नए कस्टमर जोड़ने की अनुमति देगा बैंक इसकी सूचना ग्राहकों को देगा।
 

Paytm UPI साइन-अप किया जा सकता है

पेटीएम पेमेंट बैंक ने एक नोट जारी करते हुए कहा कि PTB के पहले से चालू सभी अकाउंट फंक्शनल और एक्टिव हैं। उन पर किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ा है। कस्टमर्स का बैंक के पास जमा पूरा पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित है। बैंक ने कहा कि PTB के मौजूदा कस्टमर सभी सर्विसेज का लाभ उठाते रहेंगे। उन्हें बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट सर्विस का पूरा लाभ मिलेगा।

बैंक ने कहा कि PTB यूजर्स के Saving Account, Fixed Deposit, Paytm Wallet, Fastag Service, UPI service पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ा है। यह पहले की तरह काम कर रहा है। वहीं पेटीएम ऐप पर नए यूजर भी जुड़ सकते हैं, हालांकि फिलहाल वे Paytm UPI पर ही साइन-अप कर अपना बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं।

अगस्त 2016 में Paytm Payment Bank का गठन

बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक की शुरुआत अगस्त 2016 में हुई थी, हालांकि बैंक ने मई 2017 से औपचारिक रूप से अपना काम शुरू किया था।