WhatsApp पर नहीं होगा फ्रॉड! आपका मोबाइल नंबर छिपा दिया जाएगा; जाने कैसे होगा ये 

WhatsApp Username: अब कहा जा रहा है कि WhatsApp पर फोन नंबर की जगह यूजरनेम लिखे जाने की बात हो रही है। इस फीचर के आते ही किसी का भी मोबाइल नंबर दिखाई देने की जगह यूजर नेम दिखाई देगा। WABetaInfo ने खुलासा किया है कि यह फीचर अभी भी डेवलपमेंट में है।
 
WhatsApp to hide phone number: WhatsApp पर स्कैम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस वजह से कई लोगों के खाते से पैसे उड़ गए हैं या फिर लालच के चलते उनका पैसा डूब गया है। अब ऐप नए अपडेट पर काम कर रहा है ताकि यूजर्स अपने फोन को प्रोटेक्ट कर सकें। अब ऐप पर फोन नंबर की जगह यूजरनेम लिखने को कहा जा रहा है। इस फीचर के आते ही किसी का भी मोबाइल नंबर दिखाने की जगह यूजर नेम दिखाई देगा। WABetaInfo ने खुलासा किया है कि यह फीचर अभी भी डेवलपमेंट में है और इसे आने में कुछ महीने लग सकते हैं। ऐप के मुताबिक यूजरनेम की मदद से शुरू की गई बातचीत एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित रहेगी।READ ALSO:-Thomson Smart TVs: Thomson ने लॉन्च की स्मार्ट टीवी सीरीज, 16,999 रुपये में 50 इंच का मॉडल, घर पर मिलेगा थियटर का मजा

 

अभी तो वॉट्सऐप बीटा यूजर्स भी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। कई सोशल मीडिया ऐप में यूजर नेम का इस्तेमाल होता है, जहां से यूजर बिना मोबाइल नंबर बताए यूजर नेम के जरिए लॉगइन कर सकता है। व्हाट्सएप मोबाइल नंबर विकल्प के साथ लॉगिन को छोड़कर समान कार्यक्षमता प्रदान कर सकता है।

 

रिपोर्ट में यह भी दिखाया गया है कि व्हाट्सएप पर यूजरनेम फीचर कैसे काम कर सकता है। इसे प्रोफाइल सेक्शन में देखा जा सकता है।

 

क्या स्पैम कॉल्स आनी बंद होंगी
यह अपडेट स्पैम कॉल या मैसेज मिलने के बाद आया है। भारत में यूजर्स इंटरनेशनल नंबरों से आने वाले मैसेज या कॉल से खासे परेशान हैं। मोबाइल नंबर प्रदान करने के बजाय उपयोगकर्ता नाम चुनना सुरक्षा की एक परत जोड़ सकता है।