Samsung Galaxy M52 5G भारत में हुआ लॉन्च, 25W चार्जिंग के साथ और 5000mAh की बैटरी जैसे हैं फीचर्स, जानें कीमत

Samsung galaxy M52 5G की सबसे खास बात इसकी 8 जीबी तक रैम, 7,000mAh की बैटरी और 120Hz का डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सल कैमरा है। 

 
दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी के Samsung ने भारत में अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन Samsung galaxy M52 5G लॉन्च कर दिया है। ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी M51 का सक्सेसर फोन है। सैमसंग गैलेक्सी M52 5जी फोन की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है, हालांकि Amazon Great Indian Sale में यूजर्स काे यह फोन महज 26,999 रुपये की इंट्रोडक्ट्री कीमत पर मिल जाएगा। 

 

Samsung galaxy M52 5G की सबसे खास बात इसकी 8 जीबी तक रैम, 7,000mAh की बैटरी और 120Hz का डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सल कैमरा है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है और इसमें होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन मौजूद है। सैमसंग galaxy M52 5G का मार्केट में iQoo Z5 और Realme GT Master Edition जैसे स्मार्टफोन्स से मुकाबला होगा। Read Also : Amazon पर ब्रांडेड ब्लूटूथ पर मिल रहा 64% का डिस्काउंट! ऐसी डील फिर नहीं मिलेगी

 

Samsung Galaxy M52 5G price in India, availability

Samsung Galaxy M52 5G दो स्टोजेज वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज एडिशन की कीमत 29,999 रुपये, जबकि 8GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 31,999 रुपये रखी गई है। फोन की सेल 3 अक्टूबर रविवार से Samsung.com, Amazon और Selected Retail Outlets पर शुरू होगी। Read also : Dizo लाया शानदार TWS earbuds, दमदार साउंड के साथ मिलेगी 16 घंटे की बैटरी लाइफ

 

Samsung Galaxy M52 5G Offer
फेस्टिवल सीजन में Amazon Diwali sale के दौरान ग्राहक इसके  6 जीबी वेरिएंट को 26,999 रुपये में और 8 जीबी वेरिएंट को 28,999 रुपये में खरीद सकेंगे। Amazon Great Indian Festival 2021 की शुरुआत भी रविवार से होने जा रही है। वहीं, प्राइम मेंबर्स को इस सेल का अर्ली एक्सेस प्राप्त होगा। इसके अलावा Amazon पर Samsung Galaxy M52 5G फोन खरीदने पर HDFC Bank कार्ड के जरिए 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त होगा। शॉपिंग कूपन के साथ 1,000 रुपये तक की छूट प्राप्त होगी। इन सब के अलावा, फोन पर 6 महीने तक की स्क्रीन रिप्लेसमेंट और 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प मिलेगा।

 

Samsung Galaxy M52 5G specifications

  • डुअल-सिम (नैनो) Samsung Galaxy M52 5G फोन एंड्रॉयड 11 आधारित  One UI 3.1 पर काम करता है।
  • फोन में 6.7 इंच की FHD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर डिस्प्ले दी गई है, जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और रिफ्रेश रेट 120Hz है।
  • फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ फोन में 8 जीबी तक की रैम दी गई है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है।
  • इसके साथ 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी दिया गया है।
  • वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा सेंसर है।
  • फोन की स्टोरेज 128 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी मौजूद है।
  • सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं।
  • फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 25 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। 
  • फोन सिंगल चार्ज पर 48 घंटे तक का टॉक-टाइम या फिर 20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक प्रदान करता है।
  • फोन का डायमेंशन 164.2x76.4x7.4mm और भार 173 ग्राम है।