Realme 8i और Realme 8s 5G  भारत में लॉन्च, 5,000mAh बैटरी; कीमत 13,999 से शुरू...

 

Realme 8s 5G : रियलमी ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Realme 8i, Realme 8s, के साथ ही Realme Pad को लॉन्च कर दिया है। Realme 8i, Realme 8s दोनों ही फोन Realme 8 सीरीज़ के लेटेस्ट मॉडल्स हैं। दोनों ही नए Realme फोन होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आते हैं। हालांकि, रियलमी 8आई फोन 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले से लैस है जबकि रियलमी 8एस 5जी फोन 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ आता है। रियलमी 8आई फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, वहीं रियलमी 8एस फोन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस है।

 

मार्केट में रियलमी 8आई फोन की टक्कर Redmi 10 Prime, Samsung Galaxy M21 2021 Edition और Poco M3 जैसे स्मार्टफोन्स से होगी, वहीं रियलमी 8एस 5जी फोन Samsung Galaxy A22 5G, iQoo Z3 और Oppo A74 5G जैसे फोन्स को टक्कर देगा। Read Also : Acer Swift X Laptop भारत में लॉन्च; साइज में पतला और वजन में हल्का, 15 घंटे चलेगी इसकी बैटरी
 

 

Realme 8i price in India, availability
Realme 8i फोन की कीमत भारत में 13,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें फोन का 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मिलता है। वहीं, फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। रियलमी 8आई फोन आपको स्पेस ब्लैक और स्पेस पर्पल कलर ऑप्शन में मिलेगा, जिसकी सेल 14 सितंबर से दोपहर 12 बजे Flipkart, रियलमी की वेबसाइट और दूसरे चैनल्स पर शुरू होगी। Realme 8i खरीदने वाले ग्राहकों को HDFC Bank क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर या ICICI Bank क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। Read Also : NoiseFit Core Smartwatch भारत में लॉन्च, 7 दिन की लंबी बैटरी लाइफ, Rs 2,999 में है उपलब्ध

 

Realme 8i specifications
  • डुअल-सिम (नैनो) रियलमी 8आई स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है
  • इसमें 6.6-इंच का full-HD+ (1,080x2,412 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90.80 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गामुट और Dragontrail Pro protection दी गई है।
  • डिस्प्ले ब्राइटनेस लेवल 600 nits से 1 nit तक जा सकता है।
  • फोन में डायनमिक रिफ्रेश रेट दिया है, जिसमें छह अलग-अलग लेवल्स मौजूद है, 30Hz, 48Hz, 50Hz, 60Hz, 90Hz और 120Hz।
  • रियलमी 8आई फोन का टच सैम्पलिंग रेट 180Hz है।
  • रियलमी 8आई फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक जी96 प्रोसेसर से लैस है, जिसे जुलाई में लॉन्च किया गया था।
  • फोन के साथ 6 जीबी LPDDR4x रैम दी गई है। इसके साथ 5 जीबी वर्चुअल रैम भी मौजूद है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का Samsung S5KJN1 प्राइमरी कैमरा मौजूद है।
  • इसमें 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम पोर्ट्रेट सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है।
  • सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको फोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मौजूद है।
  • सेल्फी कैमरा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सपोर्टिड ब्यूटिफिकेशन फंक्शन, एचडीआर मोड, पोर्ट्रेट मोड और एक 'पैनोसेल्फी' फीचर मौजूद हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए रियलमी 8आई फोन में 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट शामिल है।
  • सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
  • फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
  • फोन का डायमेंशन 164.1x75.5x8.5mm और भार 194 ग्राम है।

 

Realme 8s 5G price in India, availability

रियलमी ने इस फोन को दो कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया है। स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट दो कलर में आता है, जिसे आप Flipkart, रियलमी की वेबसाइट और दूसरे चैनल्स से खरीद सकेंगे। फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है, जबकि इसकी टॉप वेरिएंट 19,999 रुपये में आएगा। फोन की पहली सेल 13 सितंबर को होगी। Realme 8s 5G खरीदने वाले ग्राहकों को HDFC Bank क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व ईएमआई ट्रांसजेक्शन या ICICI Bank क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। Read Also : itel Vision 2s हुआ लॉन्च, 5000mAh की बड़ी बैटरी; कीमत Rs7000 से भी कम

 

Realme 8s 5G specifications

  • Realme 8s 5G स्मार्टफोन में 2400x 1080 Pixels रेजलूशन वाला 6.5-inch का FHD+ डिस्प्ले मिलेगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगा।
  • फोन में 600nits की अधिकतम ब्राइटनेस मिलेगी।
  • स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर पर काम करेगा, जो 8GB RAM के साथ आएगा।
  • फोन में 128GB का स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 
  • फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 64MP का है।
  • फोन में एक Portrait Lens और एक मैक्रो लेंस मिलेगा। फ्रंट में कंपनी ने 16MP का कैमरा दिया है।
  • डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की डार्ट चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए रियलमी 8एस फोन में 5जी, 4जी वीओएलटीई, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। 
  • सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
  • फोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करेगा।
  • फोन का डायमेंशन 162.5x74.8x8.8mm और भार 191 ग्राम है।