pTron ने लाॅन्च किए नए TWS ईयरफोन्स, कीमत 999 रुपये से शुरू; हाई-टेक गेमिंग फंक्शन्स के साथ ही बेहतरीन साउंड क्वालिटी

pTron के Bassbuds Jade ईयरबड्स के साथ Bassbuds Lite v2, Bassbuds Duo v’21 और Basspods ANC 992 ईयरबड्स को भी लॉन्च किया है।
 
pTron कंपनी ने भारत में अपने नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने एक डेडीकेटेड गेमिंग ईयरबड्स के साथ ही तीन ट्रू-वायरलेस ईयरफोन्स को भी लॉन्च किया है। ये चारों ईयरबड्स को अफोर्डेबल कीमत पर लॉन्च किया गया है।

 

pTron के Bassbuds Jade ईयरबड्स में हाई-टेक गेमिंग फंक्शन्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें बेहतर साउंड क्वालिटी और स्लीक डिजाइन भी दिया गया है। कंपनी ने इसके साथ Bassbuds Lite v2, Bassbuds Duo v’21 और Basspods ANC 992 ईयरबड्स को भी लॉन्च किया है।  Read Also : iPhone 13 सीरीज के बारे में जाने सब कुछ, किस माॅडल में क्या है खास; कीमत, कलर ऑप्शन, प्री-बुकिंग और सेल डिटेल

 

 

pTron Earbuds की कीमत 999 रुपये से शुरू

Bassbuds Duo v’21 TWS ईयरबड्स को भारत में 999 रुपये में लॉन्च किया गया है। Bassbuds Lite v2 महज 1,099 रुपये में उपलब्ध होगा। Basspods ANC 992 की कीमत 1,699 रुपये रखी गई है और Bassbuds Jade की कीमत 1,599 रुपये तय की गई है। ये सभी प्रोडक्ट्स ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर उपलब्ध हैं।

 

40-घंटे का प्लेटाइम देता है pTron Bassbuds Jade

Bassbuds Jade को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 40-घंटे का प्लेटाइम देता है। इसके साथ 300mAh चार्जिंग केस और of 60ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी दी गई है। ये मार्केट में सबसे सस्ता गेमिंग ईयरबड्स हैं। कंपनी ने कहा है कि इसका वजन केवल 4 ग्राम है। Read Also : Xiaomi 11T और Xiaomi 11T Pro : Xiaomi ने लॉन्च किए दो धांसू स्मार्टफोन, 108MP प्राइमरी कैमरा, बैटरी 5000 mAh

 

400mAh चार्जिंग केस 

Ptron ने Bassbuds Lite v2 ईयरबड्स को भी लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये ईयरबड्स 20 घंटे का म्यूजिक, एंटरटेनमेंट और टॉकटाइम 400mAh चार्जिंग केस के साथ देते हैं। Bassbuds Duo v’21 कंपनी का सबसे सस्ता ईयरबड्स हैं जिसे लॉन्च किया है। इसकी कीमत 999 रुपये रखी गई है, इसमें स्टीरियो साउंड, डीप resonant bass और IPX4 वॉटर रेसिस्टेंट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।