अब JIo का नेटवर्क डाउन, यूजर्स परेशान; ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #jiodown, चेक करें अपना मोबाइल

यूजर्स ने जियो का नेटवर्क डाउन (Jio Network Down) होने की शिकायत की। कुछ यूजर्स ने लिखा कि जियो का नेटवर्क कई घंटों से काम नहीं कर रहा है।

 
रिलायंस Jio के नेटवर्क ने कुछ यूजर्स के मोबाइल में काम करना बंद कर दिया है। इसको लेकर यूजर्स ट्विटर पर शिकायत कर रहे हैं। फिलहाल ट्विटर पर #jiodown ट्रेंड कर रहा है। डाउनडिटेक्टर पर, करीब 4,000 यूजर्स ने Jio नेटवर्क पर नेटवर्क से जुड़ी समस्याओं की सूचना दी है। 

 

यूजर्स ने जियो का नेटवर्क डाउन (Jio Network Down) होने की शिकायत की। कुछ यूजर्स ने लिखा कि जियो का नेटवर्क कई घंटों से काम नहीं कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूरे देश में जियो की सर्विस बाधित नहीं हुई है। केवल मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में JIo नेटवर्क में समस्या आई है। पिछले एक-डेढ़ घंटे से यूजर्स इस समस्या के कारण परेशान हैं। JIO की टेक्निकल टीम इसे ठीक करने में जुटी है। उम्मीद है कि जल्दी ही व्यवस्था ठीक हो जाएगी।  Read Also: UP : मार दोगे-गाड़ दोगे, हम नहीं रुकेंगे; फिर गरमाया माहौल, दो जिलों में इंटरनेट बंद

 

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के एक्टिव मोबाइल ग्राहकों की संख्या जुलाई में 61 लाख बढ़ी। इस दौरान भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के सक्रिय कनेक्शनों की संख्या में 23 लाख की बढ़ोतरी हुई। बता दें कि इससे पहले व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और कुछ अन्य एप भी करीब 7 घंटे डाउन रहे थे। इससे तमाम यूजर्स को खासी परेशानी हुई थी।