मात्र 14 हजार रुपए में खरीदें iPhone 13 Pro Max, जानिए कैसे और कहां ले पाएंगे ये स्मार्टफोन

iPhone 13 Pro Max की वास्तव में कीमत 1,39,900 रुपए है। लेकिन यह इस समय यह फोन मात्र 14000 से 20000 के बीच बाजार में बिक रहा है। हालाकि कि यह डिस्काउंट सभी के लिए नहीं है।
 
iphone खरीदना तो हर कोई चाहता है, फिर यदि वह High dimand वाला फोन हो और साथ में उसमें बंपर डिस्काउंट चल रहा हो। जी हां यदि आप भी आईफोन खरीदने का सोच रहें हैं तो ये अच्छा समय है। दरअसल Apple नया iphone लॉन्च करने जा रहा है जिसे iphone 14 नाम दिया है।

 

यह फोन लॉन्च हो उसके पहले ही iphone 13 की कीमतें गिरती जा रही और अब इसमें खरीददारों के बीच प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है। iPhone 13 Pro Max की वास्तव में कीमत 1,39,900 रुपए है। लेकिन यह इस समय पर मात्र 14000 से 20000 के बीच बाजार में बिक रहा है। हालाकि कि यह डिस्काउंट सभी के लिए नहीं है।

 

Facebook Market Place में चल रहा महा डिस्काउंट ऑफर 

iphone 13 को यदि डिस्काउंट में कोई लेना चाहेगा तो पहले उसे Face book Market Place में जाना होगा। Facebook Market Place से इस  फोन को घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है। ऑर्डर करने के बाद ये सीधा घर पहुंचा दिया जाएगा। लेकिन उसके लिए भी खरीददार Delhi NCR का होना आवश्यक है। 

 


विक्रेता यूजर्स का कहना है कि इस फोन के काफी स्टॉक उसके पास है। नया वर्जन फोन आने से इसकी वैल्यू खत्म हो जाएगा, जिसके चलते वो इसे जल्दी बेचना चाहता है। 

 

क्यों स्पेशल है iphone 13

iphone 13 में बहुत खास फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6.1 Inch का Oled डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॅालियूशन 2532*1170 पिक्सल है। इसमें गोल्डन कलर बेहद खुबसुरत है। इसकी बैटरी बैकअप 28 घंटे बताई जाती है।