27 सितंबर से बेकार हो जाएंगे ये Android Mobiles: Google के कई Apps नहीं करेंगे काम, जानिए क्यों
Google द्वारा जारी बयान के मुताबिक 27 सितंबर से वह Android 2.3.7 या उससे कम वर्जन वाले स्मार्टफ़ोन को अपडेट देना बंद कर देगा।
Sep 6, 2021, 16:49 IST
google-stop-app-on-these-old-android-versions
सितंबर के अंतिम सप्ताह में कुछ एंड्रॉयड यूजर्स (Android Users) को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल गूगल के एक फैसले के बाद 27 सितंबर से कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android Smartphone) पूरी तरह से बेकार हो जाएंगे। गूगल का कहना है कि वो इन एंड्रायड वर्जन के फोन में अपने कई ऐप्स (Google Apps) का नया अपडेट नहीं देगा, जिसके चलते ये एप्स इन चुनिंदा स्मार्टफोंस सपोर्ट करना बंद कर देंगे। ऐसे में एंड्रॉयड यूजर्स (Android Users) के पास नया फोन खरीदने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।
Android 2.3.7 या उससे कम वर्जन का एंड्रॉयड सपोर्ट बंद
गगूल द्वारा जारी बयान के मुताबिक 27 सितंबर से वह Android 2.3.7 या उससे कम वर्जन वाले स्मार्टफ़ोन को अपडेट देना बंद कर देगा। जिसके बाद इन फोन्स में गूगल (Google) के ऐप (App) जैसे यूट्यूब (YouTube), ड्राइव (Google Drive) और जीमेल (Gmail) अब पुराने एंड्रॉइड स्मार्टफोन (Old Android Smartphones) को सपोर्ट नहीं करेंगे। कंपनी ने कहा कि एंड्रॉइड फोन पर Google सेवा का उपयोग करने के लिए, फोन में अब से कम से कम एंड्रॉइड वर्जन 3.0 होना चाहिए।
नहीं कर पाएंगे इन एप्स का उपयोग
ऐसे में यदि आपके पास एंडाॅयड 2.3.7 या उससे कम वर्जन वाले Android स्मार्टफोन (Old Android Smartphone) है, तो आप अब अपने फ़ोन पर Google Drive, Google Account, Gmail और YouTube का उपयोग नहीं कर सकते हैं। हालांकि Google ने कहा है कि पुराने संस्करण उपयोगकर्ताओं को एक ब्राउज़र के माध्यम से अपने जीमेल खाते तक पहुंचने की अनुमति देंगे। Read Also : गूगल ने माना OK Google बोलते ही कर्मचारी सुनते हैं आपकी हर बात, जेब में रखा है मोबाइल तब कंपनी सब कुछ सुनती है
गूगल कर रहा अलर्ट
गूगल ने एक मेल के जरिये अपने यूजर्स को अलर्ट कर अपने फोन को अपग्रेड करने को कहा गया है। Android 2.3.7 या उससे कम वर्जन वाले सभी उपयोगकर्ताओं को Gmail, YouTube, Google Maps, YouTube, आदि जैसे Google ऐप्स (Google Apps) में लॉग इन करते समय 'USERNAME OR PASSWORD ERROR' का मैसेज नजर आने लगा है। Read Also : Jio Phone Next की प्री-बुकिंग इसी हफ्ते होगी शुरू, Rs.500 से भी कम देना होगा एडवांस, बाकी पैसा EMI में चुकाएं
इन Android Smartphone को नहीं मिलेगा सपोर्ट
एंड्रॉइड वर्जन 1.0, 1.1, 1.5 कपकेक, 1.6 डोनट्स, 2.0 एक्लेयर, 2.2 फ्रायो और 2.3 जिंजरब्रेड शामिल हैं।