Samsung Galaxy S22 launched: S पेन के साथ फोन में है शानदार फीचर्स, जाने क्या है कीमत
Samsung Galaxy S22 में 6.1 इंच की फुल एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले (display) की ब्राइटनेस 1,300 निट्स है।
Feb 11, 2022, 16:00 IST
Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन 9 फरवरी को भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं। तीनों फोन की लॉन्चिंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में हुई है। बता दें कि ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy S21 सीरीज का upgrade version हैं। रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy S22 Ultra के साथ S Pen का सपोर्ट मिल रहा है। इस इवेंट में Samsung Galaxy Tab S8, Galaxy Tab S8+ और Galaxy Tab S8 Ultra टैबलेट भी लॉन्च किए गए हैं।
Samsung Galaxy S22, Galaxy Tab S8 कीमत
Samsung Galaxy S22 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर यानी करीब 59,800 रुपये है। वहीं Samsung Galaxy S22+ को 999 डॉलर की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। Samsung Galaxy S22 Ultra की शुरुआती कीमत 1,199 डॉलर है।
पहली बार (Snapdragon processer) के साथ भारत में लॉन्च Galaxy Note Series
Samsung Galaxy S22 सीरीज को भारत में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है Samsung ने भारत में किसी भी फ्लैगशिप फोन को Exynos प्रोसेसर की जगह स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर लॉन्च किया है। रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy S22 सीरीज के भारतीय वेरियंट में Exynos 2200 की जगह Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा जिसे क्वॉलकॉम ने दिसंबर 2020 में लॉन्च किया था।
Samsung Galaxy S22 के शानदार Features
Samsung Galaxy S22 में 6.1 इंच की फुल एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले (display) की ब्राइटनेस 1,300 निट्स है। Samsung Galaxy S22 में तीन रियर कैमरे मिल रहे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल है। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्स का कैमरा मिल रहा है। फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।