Samsung Galaxy F23 5G स्‍मार्टफोन कुछ स्पेशल आफ़र के साथ लॉन्‍च, क़ीमत जानकार हो जाएंगे हैरान 

5,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 6GB रैम के साथ Samsung Galaxy F23 5G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च। 

 
Samsung Galaxy F23 5G स्‍मार्टफोन इंडिया में लॉन्‍च हो गया है। यह पिछले साल लॉन्‍च हुए Galaxy F22 का सक्‍सेसर है।यह फोन 12-बैंड 5G कनेक्टिविटी ऑफर करता है। Galaxy F23 5G का मुकाबला Redmi Note 11T 5G, iQoo Z3 और Realme 9 Pro 5G से होगा।

यह डिवाइस ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है।

Samsung Galaxy F23 5G स्‍मार्टफोन इंडिया में लॉन्‍च हो गया है। यह पिछले साल लॉन्‍च हुए Galaxy F22 का सक्‍सेसर है। Galaxy F23 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। यह डिवाइस ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है। फोन में वॉयस फोकस नाम का एक फीचर प्रीलोड है, जो कॉल के दौरान एंबिएंट नॉइज को कम करते हुए आवाज को बढ़ाने में मदद करता है। Galaxy F23 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर हैं, लेकिन फास्‍ट चार्जर बॉक्‍स में नहीं है। यह फोन 12-बैंड 5G कनेक्टिविटी ऑफर करता है। Galaxy F23 5G का मुकाबला Redmi Note 11T 5G, iQoo Z3 और Realme 9 Pro 5G से होगा। Read More. Apple होस्ट करेगा पीक परफॉर्मेंस इवेंट, जाने क्या कुछ होगा खास, कैसे जुड़ पाएंगे आप

Samsung Galaxy F23 5G के इंडिया में दाम और लॉन्‍च ऑफर्स

इंडिया में Samsung Galaxy F23 5G की कीमत 4GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 17,499 रुपये है। इसके 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 18,499 रुपये है। यह फोन दो कलर ऑप्‍शंस- एक्वा ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन में आता है। Galaxy F23 5G की बिक्री फ्लिपकार्ट, Samsung.com समेत देश भर के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर 16 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
Samsung Galaxy F23 5G के लॉन्च ऑफर में ICICI बैंक कार्ड यूजर्स के लिए 1,000 रुपये का इंटेंस्‍ट कैशबैक दिया जा रहा है साथ ही दो महीने की YouTube प्रीमियम मेंबरशिप भी है। फोन के 4GB + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए इंट्रोडक्‍ट्री प्राइस 15,999 रुपये और 6GB + 128GB स्टोरेज ऑप्‍शन के लिए इंट्रोडक्‍ट्री प्राइस 16,999 रुपये होंगे। यह प्राइसिंग कब तक होगी, इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया है। 

Samsung Galaxy F23 5G के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

डुअल-सिम (नैनो) स्‍लॉट के साथ आने वाला Galaxy F23 5G स्‍मार्टफोन ‘वन UI 4.1' की लेयर वाले Android 12 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है। कंपनी ने दो साल के OS अपग्रेड और चार साल के सिक्‍योरिटी अपडेट का वादा भी किया गया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का फुल-एचडी+ इनफिनिटी-यू डिस्प्ले और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन का है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है, जिसे 6GB तक रैम से जोड़ा गया है। फोन में वर्चुअल रैम एक्सपेंशन सपोर्ट भी है। यानी स्‍टोरेज का इस्‍तेमाल करके फोन की रैम जरूरत पड़ने पर बढ़ाई जा सकती है। 
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले इस फोन में 50 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL JN1 प्राइमरी सेंसर है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी दिया गया है। सेल्‍फी के लिए 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है। 
फोन में 128GB इंटरनल स्‍टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्‍शन के रूप में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, NFC, USB टाइप-C और 3.5mm का हेडफोन जैक दिए गए हैं। बेहतर ऑडियो प्लेबैक के लिए डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है।
Galaxy F23 5G में 5,000mAh की बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा है कि इसकी एडेप्टिव पावर सेविंग टेक्नोलॉजी बैटरी की एफ‍िशिएंसी को बढ़ाती है।