अब i phone होगा Made in INDIA, कंपनी भारत में शुरू कर रही है iphone 14 का प्रॉडक्शन

चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है। मेड इन इंडिया आईफोन 14 बस कुछ ही दिनों के अंदर लोकल मार्केट में पहुंचना शुरू हो जाएगा।
 

iPhone Made in India: एप्पल (Apple) अपने हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 14 के भारत में प्रोडक्शन के लिए पूरी तरह तैयार है। अब आईफोन का प्रोडक्शन भारत में शुरू हो जाएगा, जिसे एप्पल ग्लोबली भी शिप करेगा। ऐसी चर्चा है कि भारत में आईफोन के प्रोडक्शन शुरू होने से इसके दाम भी घट सकते हैं। बता दें चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है।

भारत में कहां होगा iPhone का प्रोडक्शन?

Made in India iPhone 14 बस कुछ ही दिनों में लोकल मार्केट में पहुंचना शुरू हो जाएगा। भारत में आईफोन की जो मैन्यूफैक्चरिंग होगी, वो इंडियन मार्केट के अलावा अन्य देशों में भी एक्सपोर्ट किए जाएंगे। बता दें नए आईफोन का प्रोडक्शन चेन्नई स्थित Foxconn के प्लांट में शुरू हो गया है। कंपनी का प्लांट तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में है। Apple ने एक स्टेटमेंट में बताया कि हम भारत में iPhone 14 का प्रोडक्शन शुरू करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। नए आईफोन 14 लाइन-अप में नई टेक्नोलॉजी और जरूरी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

iphone के कौनसे मॉडल का प्रॉडक्शन भारत में होगा

एप्पल ने भारत में अपने आईफोन का प्रोडक्शन साल 2017 में iPhone SE के साथ किया था। लेकिन अब से कंपनी अपने सबसे एडवांस आईफोन को iPhone SE, iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 का भारत में प्रोडक्शन शुरू कर रही है। इस महीने की शुरुआत में एप्पल ने अपने लेटेस्ट आईफोन सीरीज को लॉन्च किया है। 

read more जानें एप्पल आईफोन 14 के खास फीचर्स Apple iphone 14 features