84 दिनों की वैधता वाला ये जबरदस्त प्लान, मिलेगा अनलिमिटिड कॉलिंग, डाटा और बहुत कुछ
एयरटेल Rs 999 प्लान के एक्स्ट्रा बेनिफिट्सAirtel के 999 प्लान के साथ आपके एडिशनल बेनिफिट मिलते हैं जिनमें 84 दिनों के लिए अमेजन प्राइम (Amazon Prime) सब्सक्रिप्शन फ्री है।
Dec 10, 2022, 21:39 IST
Bharti Airtel देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कई अनलिमिटिड प्लान्स ऑफर करती है। जिसमें कुछ प्लान्स 28 दिन या 56 दिनों की वैधता तक ही आते हैं। ऐसे में हम आपको आज एक ऐसा प्लान के बारे में बताने जा रहे जिसमें वैलिडिटी भी लगभग 3 महीने तक मिल जाए, डेटा भी ज्यादा हो और उसके साथ में ओटीटी ऐप्स भी।
अपने ग्राहकों के लिए एयरटेल 84 दिनों वाला ऐसा प्लान पेश करती है जिसके साथ में बेनिफिट्स थोक के भाव मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी आपको रोजाना 2.5GB डेटा मिलता है। इसकी कीमत 999 रुपये है। यह अनलिमिटिड कॉलिंग के साथ आता है। इसकी डेली 2.5GB लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 केबीपीएस हो जाती है। रोज़ 100 एसएमएस भी मिलते हैं। भारतीय जनता पार्टी के सांसद बोले-मेरे 4 बच्चों की कांग्रेस जिम्मेदार, रवि किशन ने पेश किया जनसंख्या नियंत्रण बिल, बोले- काश! कांग्रेस ये बिल लाती, तो हम 4 बच्चे नहीं करते
एयरटेल Rs 999 प्लान के एक्स्ट्रा बेनिफिट्सAirtel के 999 प्लान के साथ आपके एडिशनल बेनिफिट मिलते हैं जिनमें 84 दिनों के लिए अमेजन प्राइम (Amazon Prime) सब्सक्रिप्शन फ्री है।
इसके अलावा आप Xstream चैनलों में से किसी भी एक चैनल पर कंटेंट का मजा ले सकते हैं। ये चैनल हैं- SonyLiv, LionsgatePlay, ErosNow, HoiChoi, ManoramaMAX चैनल। Airtel Xstream App से किसी भी एक चैनल पर बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के कंटेंट का मजा ले सकते हैं। पाकिस्तानी यूट्यूबर ने अपनी दुल्हन को तौफे में 30 हजार का गधा गिफ्ट किया
एयरटेल प्लान के फायदे यहीं तक सीमित नहीं है । Apollo 24|7 Circle सब्सक्रिप्शन मिलता है जिसकी वैलिडिटी आपको 84 दिनों की मिलती है साथ ही साथ FASTag पर यह 100 रुपये का कैशबैक भी देता है। इन सब बेनिफिट्स के अलावा आप इस प्लान के तहत Free Hellotunes भी पाते हैं जिसमें किसी भी गाने को हैलो ट्यून के तौर पर सेट किया जा सकता है और इसे चाहे जितनी बार बदल भी सकते हैं। इस तरह से यह प्लान लॉन्ग टर्म वैलिडिटी चाहने वाले यूजर्स के लिए ढेर सारे फायदे लेकर आता है। प्लान की और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।