Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ी, ट्वीट कर दी जानकारी 

Virat Kohli वनडे और टी-20 की कप्तानी पहले ही छोड़ चुके हैं।
 
विराट कोहली (Virat Kohli ) ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है। जिसके बाद क्रिकेट जगत में हलचल हो गई है। वहीं, BCCI ने विराट कोहली को बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा की।

 

 जानकारी हो कि अभी तक के सबसे शानदार कप्तानों में रहे विराट कोहली वनडे और टी-20 की कप्तानी पहली ही छोड़ चुके हैं। अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी भी छोड़ने का ऐलान किया है।

मुझे नहीं पता यह सही समय है या नहीं

कोहली ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। कोहली ने ट्वीट कर कहा कि 7 साल तक टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी करने के बाद मैने इसे छोड़ने का फैसला किया है। मुझे नहीं पता ये सही समय है या नहीं।

 

बीसीसीआई ने दी बधाई

बीसीसीआई (BCCI) ने विराट कोहली को टीम को बहतर बनाने में बधाई दी बीसीसीआई ने ट्वीट में कहा कि उनके प्रशंसनीय नेतृत्व गुणों के लिए जो टेस्ट टीम को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले गए। उन्होंने 68 मैचों में भारत का नेतृत्व किया और 40 जीत के साथ सबसे सफल कप्तान रहे हैं।