US open:  ब्रिटेन की Emma Raducanu ने रचा इतिहास, 18 साल की उम्र में जीता यूएस ओपन का खिताब, इनाम में मिले 20 करोड़

 ब्रिटेन की 18 साल की एमा रादुकानु (Emma Raducanu) ने US ओपन विमेंस सिंगल्स (US Open Women's Singles) का खिताब जीत लिया है। एमा ने फाइनल में कनाडा की 19 साल की लेला फर्नांडिस (Lela Fernandes) को 6-4, 6-3 से हराकर ग्रैंड स्लैम खिताब (Grand Slam title) पर कब्जा कर लिया।

 
US Open: Emma Raducanu becomes first British woman in 44 years to win Grand Slam title : यह मुकाबला कई मायनों में ऐतिहासिक था। लंबे समय बाद ऐसा हो रहा था कि दो इनती कम उम्र की खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में भिड़ रही थीं। इससे पहले 1999 में 17 साल की सेरेना विलियम्स और 18 साल की मार्टिना हिंगिस के बीच ग्रैंड स्लैम का फाइनल मुकाबला हुआ था। इसके बाद अब एम्मा और लेलहा के बीच यह मुकाबला हुआ है। एम्मा महज 18 साल की और लेलहा 19 साल की हैं।

 

ब्रिटेन की 18 साल की एमा रादुकानु (Emma Raducanu) ने US ओपन विमेंस सिंगल्स (US Open Women's Singles) का खिताब जीत लिया है। एमा ने फाइनल में कनाडा की 19 साल की लेला फर्नांडिस (Lela Fernandes) को 6-4, 6-3 से हराकर ग्रैंड स्लैम खिताब (Grand Slam title) पर कब्जा कर लिया। रादुकानु 53 साल के बाद US ओपन (US Open) और 44 साल बाद ग्रैंड स्लैम जीतने वाली ब्रिटिश खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले 1977 में वर्जीनिया वेड ने जीन किंग को विंबलडन में ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता था। Read Also : Candid conversation with 12-year-old environmentalist Ayaan Shankta

 

इस जीत के साथ ही 13 नवंबर 2002 को जन्मीं एम्मा को यूएस ओपन जीतने के बाद इऩाम के तौर पर 28 लाख 3 हजार डॉलर यानी 20 करोड़ रुपये से ज्यादा मिले हैं। वहीं, फाइनल में हारने वाली यानी रनरअप रहने वाली लेलाह को 2036772 डॉलर यानी 14 करोड़ रुपये से ज्यादा बतौर इनाम दिए गए हैं।

 

इस बार यूएस ओपन में कई रिकॉर्ड बने हैं। रादुकानु विंबलडन में मारिया शारापोवा के बाद US ओपन विमेंस सिंगल्स का खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। शारापोवा ने 17 साल की उम्र में यह खिताब जीता था। इतना ही नहीं रादुकानु US ओपन के डेब्यू में फाइनल में पहुंचने वाली चौथी खिलाड़ी हैं। उनसे पहले पाम श्राइवर (1978), वीनस विलियम्स (1997) और बियांका एंड्रीस्कु (2019) डेब्यू में फाइनल में पहुंची थीं। वह एंड्रीस्कु के बाद दूसरी खिलाड़ी हैं, जिसने US ओपन के डेब्यू में खिताब जीता है।

 

इतना ही नहीं 1975 में वर्ल्ड रैंकिंग शुरू होने के बाद 100 से ऊपर वर्ल्ड रैंकिग वाली रादुकानु पहली महिला खिलाड़ी है जो फाइनल में पहुंची है। रादुाकानु की वर्ल्ड रैंकिंग 150 है। इसके अलावा 50 से ऊपर वर्ल्ड रैंकिग वाली भी महज 3 खिलाड़ी US ओपन के फाइनल में पहुंच पाई हैं। कनाडा की लेला फर्नांडिस की वर्ल्ड रैंकिंग 73 है। इनसे पहले क्लिजस्टर्स (अनरैंक्ड, 2009), स्लोएन स्टीफंस (नंबर 83, 2017) और वीनस (नंबर 66, 1997) ही पहुंची हैं।

 

1999 के बाद पहला मौका, जब दोनों खिलाड़ी टीनएजर्स
US ओपन में 1999 के बाद पहली बार विमेंस सिंग्लस के फाइनल में पहुंचने वाली दोनों खिलाड़ी टीनएजर्स रहीं। ब्रिटिश खिलाड़ी एमा रादुकानु 18 साल की हैं उनकी विरोधी कनाडाई खिलाड़ी 19 साल की हैं। इनसे पहले 1999 में यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची सेरेना विलियम्स 17 साल की थीं, जबकि मार्टिना हिंगिस 18 साल की थीं। विलियम्स ने हिंगिस को हराकर खिताब जीता था।

 

रादुकानु ने लगातार 20 सेट जीते
अपने दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में खेल रही रादुकानु ने US ओपन में अभी तक अपने सभी 20 सेट जीते हैं। इसमें क्वालिफाइंग दौर के तीन और मुख्य ड्रॉ के छह मैच शामिल हैं। रादुकानु पहली बार किसी भी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं। इसके अलावा, रादुकानु 2016 में एंजेलिक कर्बर के बाद से एक भी सेट गंवाए बिना US ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली महिला हैं।