मेरठ : अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता के लिए 8 सितंबर से कैलाश प्रकाश में ट्रायल शुरू
स्टेडियम द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक खेल निदेशालय उप्र. लखनऊ द्वारा राज्य कर्मचारियों के खेल विकास और शारीरिक संवर्धन के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता हो रही है। जिसके लिए 8 सितंबर से ट्रायल हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इन चयन ट्रायल्स में पूर्ण रूप से सरकारी कर्मचारी ही भाग लेंगे परन्तु आटोनोमस बाडी जैसे परिषद / बोर्ड / नगर निगम / पंचायत / पुलिस विभाग के कर्मचारी एवं अध्यापक / सहायक अध्यापक आदि भाग नहीं लेंगे।
चयनित सभी अधिकारी ऑन ड्यूटी माने जाएंगे
यह खेल हैं शामिल
स्टेडियम ने अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों के आवेदन मांगे
खेल निदेशालय उप्र. लखनऊ द्वारा अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों के रिक्त स्थानों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। जानकारी के अनुसार जेम पोर्टल के माध्यम से अशकालिक प्रशिक्षण शिविरों के संचालन हेतु योग्य अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 04 से 13 सितंबर के बीच रजिस्ट्रेशन करा लें। क्षेत्रीय खेल क्रीड़ा अधिकारी के मुताबिक अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों की अर्हता रखने वाले इच्छुक अभ्यथी दिनांक 04 से 13 सितंबर तक सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराकर जेम पोर्टल पर अपना आवेदन अपलोड करा सकते हैं।