T20 World Cup, India vs Pakistan: आज 7:30 बजे से पहले निपटा लें सभी काम, होने वाला है महामुकाबला, ये हैं टीम
T20 World Cup 2021 में रविवार को India vs Pakistan के बीच महामुकाबला होने वाला है। जिसमें शानदार रोमांच देखने को मिल रहा है। हमारी टीम के कप्तान विराट कोहली जीत को लेकर पूरी तरह पॉजिटिव हैं।
Oct 24, 2021, 11:27 IST
T20 World Cup 2021 : आज रविवार है करवाचौथ (Happy Karva chauth 2021) भी है वहीं, क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़ा महा मुकाबला भी आज ही होने वाला है। टी-20 विश्व कप में आज दो पड़ोसी देश भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। मैच शाम 7:30 बजे शुरू होना है। इस लिए आपने शाम के समय कुछ काम सोच रखे हैं तो उन्हें पहले ही निपटा लें। जिससे आप सही समय पर भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले का लुत्फ उठा सकें। अपनी टीम का जोश, मनोबल बढ़ा सकें।
टी-20 वर्ड कप 2021 का यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जाना है। जानकारी के लिए बता दें कि भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ड कप में ग्रुप बी में रखे गए है। सबसे अच्छी बात यह है कि हमारे खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के चलते टी20 मुकाबले में भारत पाकिस्तान (India Pakistan) नहीं हारा है। पाकिस्तानी टीम पहली जीत को पाने के लिए पूरा जोर लगा देगी। वहीं, भारतीय टीम पर दुश्मन देश से अभी तक ना हारने का रिकार्ड कायम करने का दबाव रहेगा। भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli ने कहा है कि हम सभी अपनी जीत के लिए पूरी तरह से पॉजिटिव हैं।
एक दम संतुलित है भारतीय टीम
भारतीय टीम (Indian team) मैच के लिए संतुलित है। जानकारी के अनुसार टीम में 5 बल्लेबाज, 1 विकेटकीपर, 3 ऑलराउंडर, 3 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाज शामिल हैं। यह भी पढ़ें - T20 World Cup 2021, AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया का जीत से आगाज, रोमांचक मुकाबले में अफ्रीका को हराया।
भारतीय टीम (Indian team)
-
विराट कोहली (कप्तान)
-
रोहित शर्मा (उपकप्तान)
-
केएल राहुल
-
सूर्यकुमार यादव
-
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
-
ईशान किशन
-
हार्दिक पंड्या
-
रविंद्र जडेजा
-
राहुल चाहर
-
रविचंद्रन अश्विन
-
शार्दुल ठाकुर
-
वरुण चक्रवर्ती
-
जसप्रीत बुमराह
-
भुवनेश्वर कुमार
-
मोहम्मद शमी
-
श्रेयर अय्यर (रिजर्व प्लेयर)
-
दीपक चाहर (रिजर्व प्लेयर)
-
अक्षर पटेल (रिजर्व प्लेयर)
ये है पाकिस्तान की टीम (Pakistan team)
-
बाबर आजम (कप्तान)
-
मोहम्मद रिजवान
-
फखर जमान
-
मोहम्मद हफीज़
-
शोएब मलिक
-
आसिफ अली
-
इमाद वसीम
-
शादाब खान
-
शाहीन आफरीदी
-
हसन अली
-
हरीस रऊफ
-
हैदर अली
महेंद्र सिंह धोनी के अनुभव का मिलेगा लाभ
भारत टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Former captain MS Dhoni) सबसे कामयाब कप्तान में से हैं। उन्होंने टीम को सभी तरह से आगे बढ़ाने का काम किया है। उनके अनुभव का हासिल करने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उन्हें विशेष भूमिका में टीम के साथ जोड़ा है। ICC की तीनों बड़ी ट्रॉफी भारत को दिला चुके महेंद्र सिंह धोनी के अनुभव का लाभ विराट कोहली लेना चाहेंगे। वर्ल्ड टी-20 के दौरान रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बतौर चीफ कोच आखिरी बार नजर आएंगे, ऐसे में भारतीय टीम उनको खिताबी जीत के साथ यादगार विदाई देना चाहेगी।
ये हैं भारतीय टीम के कोच
-
मुख्य कोच रवि शास्त्री (head coach ravi shastri)
-
बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Batting coach Vikram Rathor)
-
गेंदबाजी कोच भरत अरूण (Bowling Coach Bharat Arun)
-
फील्डिंग कोच आर. श्रीधर (Fielding coach R. sridhar)