RCB vs KKR: आज आरसीबी और केकेआर के बीच छिड़ेगी जंग, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

आज आरसीबी और केकेआर (RCB vs KKR) के बीच नवी मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम(Navi Mumbai) में खेला जाएगा
 

RCBvsKKR : आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आज 6 वा. मुकबला खेला जाना है, यह मैच आरसीबी और केकेआर (RCB vs KKR) के बीच नवी मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम(Navi Mumbai) में खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। आरसीबी और केकेआर का इस सीजन में यह दूसरा मैच है।

आरसीबी अपना पहला मैच हार गई थी और अब वह इस मैच में जीत की फिराक में होगी। बैंगलोर को पंजाब ने 5 विकेट से हराया था। वहीं, कोलकाता ने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हराया था। केकेआर की नजर भी जीत के सिलसिले को जारी रखने पर होगी। 

आरसीबी और केकेआर के बीच आकड़े

आरसीबी और केकेआर के बीच आईपीएल में अब तक कुल 29 मैच हुए हैं। इस दौरान आरसीबी ने 13 और कोलकाता ने 16 मैचों में विजयी पाई है। पिछले सीजन में दोनों की तीन बार टक्कर हुई थी, जिसमें केकेआर ने दो और आरसीबी एक मैच जीत सकी।सकती है। Read More. GT vs LSG IPL 2022: आज IPL की नई टीमों में छिड़ेगी जंग, पंड्या ब्रदर्स होंगे आमने-सामने, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

आरसीबी की Playing11

  1. फाफ डुप्लेसिस (कप्तान),
  2. अनुज रावत, 
  3. विराट कोहली,
  4. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर),
  5. शरफेन रदरफोर्ड,
  6. शाहबाज अहमद,
  7. वानिंदु हसरंगा, 
  8. हर्षल पटेल,
  9. डेविड विली,
  10. मोहम्मद सिराज,
  11. सिद्धार्थ कौल।

केकेआर playing 11

  1. अजिंक्य रहाणे,
  2. वेंकटेश अय्यर,
  3. कप्तान श्रेयस अय्यर,
  4. सैम बिलिंग्स,
  5. शेल्डन जैक्सन, 
  6. आंद्रे रसेल,
  7. उमेश यादव, 
  8. शिवम मावी,
  9. वरुण चक्रवर्ती, 
  10. सुनील नारायण।  
  11. नीतिश राणा