Shane warne Death: दिग्गज क्रिकेटर Shane Warne का निधन

 

 Shane warne Death : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया। ऑस्ट्रेलिया के शानदार लेग स्पिनर रहे शेन वॉर्न थाईलैंड गए हुए थे, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि शेन वार्न थाईलैंड में अपने विला में थे और वहां वे अचेत अवस्था में मिले, जब उन्हें डॉक्टरों के पास ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि शेनवार्न ने 1992 में भारत के खिलाफ ही अपना क्रिकेट डेब्यू किया था। उन्होंने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कर दिया था। क्रिकेट के इतिहास में वे उन गेंदबाजों में शामिल थे जिन्होंने दोनों फॉर्मेट में 1000 से ज्यादा विकेट लिए थे।