श्रीराम मंदिर की तरह कैलाश मानसरोवर को भी चीन के कब्जे से मुक्त होता देखेंगे : पंकज गोयल

मेरठ में सोमवार को भारत-तिब्बत सहयोग मंच (Indo-Tibetan Cooperation Forum Meerut) का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही गई।
 
भारत-तिब्बत सहयोग मंच मेरठ प्रांत ने सोमवार को एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया। प्रशिक्षण आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत-तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल रहे। उन्होंने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य कैलाश मानसरोवर और तिब्बत को मुक्त कराना है।

 

राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल ने बताया कि संगठन की स्थापना 5 मई 1999 को धर्मशाला में की गई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य चीन से कैलाश मानसरोवर और तिब्बत को मुक्त कराना है।  इसके लिए हमें अपना विचार जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे कार्यकर्ता इसी तरह से कार्य करते रहें तो बहुत जल्दी हम श्रीराम मंदिर की तरह  कैलाश मानसरोवर को भी चीन के कब्जे से मुक्त होता देख सकेंगे। 

 

भारत-तिब्बत सहयोग मंच मेरठ (Indo-Tibet Sahyog manch) प्रांत के प्रभारी वीरेंद्र अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को संगठन का स्वरूप एवं अनुशासन के विषय में जानकारी दी। कार्यकर्ताओं से कहा कि वह संगठन को आगे बढ़ाएं और दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार काम करते रहे। प्रांत महामंत्री कपिल त्यागी ने कहा कि जल्दी ही सभी जिला अध्यक्ष और महामंत्री अपने जिलों की कार्यकारिणी गठित करेंगे।  प्रांत अध्यक्ष डॉ. संदीप चौधरी ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने विचारों को मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाने का सुझाव दिया। प्रशिक्षण वर्ग का संचालन डॉ. नीरज करण सिंह ने किया। पढ़ें - स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक है पूरक पोषण और योग : संजीव कुमार।

 Read more : 11 सितंबर 1893 : स्वामी विवेकानंद का सिकागो में वह भाषण, जिसने पूरब को पश्चिम से मिलाया।

 

आज के प्रशिक्षण वर्ग में मेरठ, हापुड़, बागपत, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर के कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सभी जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं युवा और महिला विभाग के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिसमे मुख्यरूप से संदीप जैन, रेणुका शर्मा, सोहनवीर राणा, अवनीश त्यागी, शिरिव देव, संदीप दास, अमरपाल सिंह, मनोज चौधरी, नीलम राजपूत, राहुल भाटी व सुमित बंसल आदि मौजूद रहे।  Read also : विज्ञान मंथन परीक्षा में पास छात्रों को DRDO, ISRO में मिलेगा प्रशिक्षण, 2 हजार रुपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप, डिटेल देखें।