ऐ मेरी जोहरा जबीं...बाथरोब में लड़कियों का सेक्सी डांस, यूजर्स बोले-ये कैसा नशा है? देखें वूमेन डांस का ये वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में कुछ महिलाएं डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
Sep 8, 2024, 01:55 IST
भारत में जगह-जगह लोगों को डांस की रील बनाते हुए आप आसानी से देख सकते हैं, लेकिन इसी बीच स्विट्जरलैंड में कुछ भारतीय लड़कियां बाथरोब पहनकर एक साथ डांस करती नजर आईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि भाई ये कैसा नशा है?READ ALSO:-आइसक्रीम खाते ही लोगों को हो जाता था शराब का नशा! दुकान पर छापा पड़ा तो सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई, देखें वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर आरिशा और अमिता शर्मा (@arishamita) नाम की यूजर ने शेयर किया है जिसमें पांच लड़कियां बेफिक्र अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं। ये महिलाएं बाथरोब पहनकर फिल्म फिर हेरा फेरी के मशहूर गाने "ऐ मेरी जोहरा जबीं" पर डांस कर रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है "स्विट्जरलैंड में सस्ता नशा"। वहीं, वीडियो पर लिखा है कि "ये एहसास दिलाना है कि हमारी उम्र गंभीर हो रही है लेकिन हमारी जिंदगी नहीं"
50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
लोगों को वीडियो में डांस कर रही लड़कियों की बेफिक्री और वीडियो के साथ शेयर किया गया कैप्शन काफी मजेदार लग रहा है। शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि हजारों लोगों ने कमेंट किए हैं।
लोगों को वीडियो में डांस कर रही लड़कियों की बेफिक्री और वीडियो के साथ शेयर किया गया कैप्शन काफी मजेदार लग रहा है। शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि हजारों लोगों ने कमेंट किए हैं।
एक ने लिखा कि यह सस्ती दनशा है, ठीक है, लेकिन मुझे बताओ कि यह किस तरह का नशा है। एक ने लिखा कि वास्तव में जीवन 40 की उम्र से शुरू होता है, तब तक आप बस शोध करते रहें। एक ने लिखा कि जब मैंने पहली बार वीडियो देखा, तो मुझे लगा कि ये महिलाएं क्या कर रही हैं? कुछ समय बाद मुझे समझ में आया कि यही जीवन है।
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इन महिलाओं ने बेफिक्र होकर डांस करके लोगों को यह एहसास दिलाया है कि जीवन का हर मोड़ पर आनंद लेना चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि यह पागल लोगों का समूह है, इस तरह का पागलपन मन को शांति देता है। एक अन्य ने लिखा कि जब कोई व्यक्ति बेफिक्र होता है, तभी वह जीवन जी सकता है।