'तांडव' पर कंगना रनौत के बिगड़े बोल, बोलीं- 'जानबूझकर ऐसे सीन रखे, अल्लाह का मजाक उड़ाने की हिम्मत है ?

 

सैफ अली खान (Saif Ali Khan), डिंपल कपाड़िया स्टारर 'तांडव (Tandav)' को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म नहीं हो रहा है। 'तांडव' की पूरी टीम में फ़िल्म।में दिखाए आपत्तिजनक दृश्यों के लिए माफी मांग ली, लेकिन फिर भी बवाल जारी है। Tandav Web Series के कुछ दृश्यों और डायलॉग्स को हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया जा रहा है। कई राजनेता भी वेब सीरीज पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं और अब 'तांडव' का विरोध करने वालों में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम भी जुड़ गया है।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1351172718004154381?s=20

कंगना रनौत ने 'तांडव' के उस सीन और डायलॉग पर नाराजगी जाहिर की है, जिसमें जीशान अय्यूब भगवान शिव के वेष में नजर आ रहे हैं। हाल ही में सतेंद्र रावत नाम के एक यूजर ने BJP नेता कपिल मिश्रा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे अब कंगना रनौत ने भी रिट्वीट किया है। कंगना ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा है- 'समस्या हिंदू फोटिक कॉन्टेंट की नहीं है, बल्कि यह रचनात्मक रूप से भी खराब है। हर लेवल पर आपत्तिजनक और विवादस्पद सीन रखे गए हैं, वह भी जानबूझकर। उन्हें दर्शकों को टॉर्चर करने और आपराधिक इरादों के लिए जेल में डाल दिया जाना चाहिए।'

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1351145417191395328?s=20

वहीं कपिल मिश्रा ने अली अब्बास जफर के माफीनामे पर एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने अली अब्बास जफर से सवाल किया है कि क्या वह ऐसा ही अपने मजहब के साथ कर सकते हैं। कपिल मिश्रा ने कहा- 'अली अब्बास जफर जी - कभी अपने मजहब पर मूवी बनाकर माफी मांगिये। सारी अभिव्यक्ति की आज़ादी हमारे ही धर्म के साथ क्यों? कभी अपने एकमात्र ईष्ट का भद्दा मजाक उड़ाकर भी शर्मिंदा होइए। आपके अपराधों का हिसाब भारत का कानून करेगा। जहरीला कंटेट वापस लीजिये, तांडव को हटाना ही पड़ेगा।'

कंगना ने कपिल मिश्रा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है- 'माफी मांगने के लिये बचेगा कहां? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फतवा निकाल देते हैं। लिब्रु मीडिया वर्चूअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफाई किया जाएगा, बोलो अली अब्बास जफर है हिम्मत अल्लाह का मजाक उड़ाने की ?'

इससे पहले कंगना ने एक यूज़र को रिप्लाय करते हुए लिखा :

क्यूंकि भगवान कृष्ण ने भी शिशुपाल की 99 गलतियों को माफ किया था. पहले शांति, फिर क्रांति. समय आ गया है इनकी गर्दनें उड़ाने का. जय श्री कृष्ण.

कंगना के ट्वीट करते ही फ़ौरन बखेड़ा खड़ा हो गया। लोग कहने लगे कि कंगना हिंसा भड़काने का काम कर रही हैं। इसके बाद आनन-फानन में कंगना ने ट्वीट डिलीट कर डाला। सफाई देते हुए दूसरा ट्वीट किया,

जो लिब्रु डर के मारे मम्मी की गोद में रो रहे हैं, वो ये पढ़ लें मैंने तुम्हारा सिर काटने के लिए नहीं कहा. इतना तो मैं भी जानती हूं कि इन्सेक्ट्स या वर्म्स के लिए पेस्टिसाइड चाहिए होता है.