Video : हेलमेट में छिपा था काला कोबरा नाग, डर से अटक गई शख्स की सांसें, डसते ही चली जाती जान
सापों के विशेषज्ञ लिजो के अनुसार, यह नाग अभी करीब 2 महीने का ही था। लिजो ने कहा, 'छोटे कोबरा का काटना बड़े कोबरा के काटने से ज्यादा खतरनाक होता है और पल भर में मौत का कारण बन सकता है।'
Updated: Oct 8, 2023, 12:31 IST
केरल में एक शख्स बेहद जहरीले कोबरा (Black Snake) के काटने से बाल-बाल बच गया। दरअसल, उनकी बाइक के हेलमेट के अंदर एक छोटा सा सांप नजर आया। त्रिशूर के रहने वाले सोजन ने अपने कार्यालय में खड़े स्कूटर के पास प्लेटफॉर्म पर अपना हेलमेट रखा था। देर शाम जब वह उसी बाइक से घर लौटने की तैयारी कर रहा था तो उसने देखा कि उसके हेलमेट में कुछ घुस गया है, जिससे उसकी सांसें रुक गईं।READ ALSO:-श्री माता वैष्णो देवी: शारदीय नवरात्रि से पहले माता वैष्णो देवी मंदिर को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, जानें क्या हैं ताजा निर्देश
अपना डरावना अनुभव शेयर करते हुए सोजन कहते हैं, 'यह सांप जैसा लग रहा था।' इसके बाद उन्होंने हेलमेट में सांप दिखने की सूचना तुरंत वन विभाग को दी, जिसके बाद लिजो नाम का एक स्वयंसेवक उसे पकड़ने के लिए वहां पहुंच गया।
सर्प विशेषज्ञ लिजो के मुताबिक, यह सांप अभी करीब 2 महीने का ही था। लिजो ने ये भी बताया कि इस छोटे से कोबरा के काटने से जान को भी बड़ा खतरा हो सकता है। लिजो ने कहा, 'छोटे कोबरा का काटना बड़े कोबरा के काटने से ज्यादा खतरनाक होता है।'