मुंह पर किया पेशाब, गुप्तांग काटने की भी कोशिश, हल्द्वानी हिंसा में ड्राइवर पर अत्याचार की खौफनाक कहानी

तीन दिन पहले हिंसा भड़काने के आरोप में पिछले 24 घंटे में 25 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक की तलाश अभी भी जारी है। नैनीताल के SSP प्रह्लाद मीना ने रविवार को कहा कि इस घटना के सिलसिले में अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 
 
हल्द्वानी हिंसा में रूह कंपा देने वाली कहानी सामने आई है। हिंसा की रात हिंसा में शामिल उपद्रवियों ने नगर निगम के एक कर्मचारी का प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश की और उसके चेहरे पर पेशाब भी किया। यह कर्मचारी नगर निगम में ड्राइवर के पद पर काम करता है। वह हल्द्वानी हिंसा वाले दिन तोड़फोड़ स्थल पर नगर निगम की गाड़ी चला रहा था। नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने कहा, 'मेरे साथ घिनौना कृत्य हुआ है, जो कल्पना से परे है। कोई भी इंसान किसी दूसरे इंसान के साथ वो नहीं कर सकता जो मेरे साथ किया गया।'READ ALSO:-क्या आपके घर आया है फर्जी जीएसटी (GST) नोटिस? इस तरह कर सकतें हैं करदाता अपनी सुरक्षा

 

नगर निगम का यह ड्राइवर 8 फरवरी को अवैध धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर कार्रवाई के दौरान नगर निगम की गाड़ी चला रहा था। लेकिन पथराव में वह फंस गया। अंधेरा होने के कारण जब उसने भागने की कोशिश की तो बनभूलपुरा को जला रहे राक्षस रूपी दंगाइयों की भीड़ ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और इतना पीटा कि वह अधमरा हो गया।

 

दंगाइयों ने ड्राइवर को मरा हुआ समझकर सड़क पर छोड़ दिया। फिर होश में आते ही वह फिर जान बचाने के लिए भागा। लेकिन इस बार दूसरी गली में मौजूद दंगाइयों ने ड्राइवर को पकड़ लिया। पहले तो उसकी पिटाई की गई और जब इससे भी मन नहीं भरा तो संजू का गुप्तांग काटने की कोशिश की , साथ ही प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल से भरी बोतल डाल दी और चेहरे पर पेशाब भी कर दिया। 

 


 
अपनी आपबीती बताते-बताते रो पड़ा ड्राइवर
अपने साथ हुई आपबीती बताते हुए ड्राइवर ने रोते हुए कहा कि बनभूलपुरा में उसके साथ वो हुआ जिसकी उसने कभी उम्मीद नहीं की थी, जिन लोगों को वो अपना भाई मानता था, उन्होंने शैतानी हरकत कर दी। नगर निगम ड्राइवर के साथ हुए इस अमानवीय कृत्य की शिकायत खुद हल्द्वानी नगर निगम के कार्यवाहक नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने SHO बनभूलपुरा को पत्र लिखकर करते हुए FIR दर्ज करने को कहा है। 

 

25 आरोपी गिरफ्तार
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में तीन दिन पहले हिंसा भड़काने के आरोप में 25 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक की तलाश अभी भी जारी है। नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद मीना ने रविवार को कहा कि इस घटना के सिलसिले में अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आठ फरवरी को हुई इस घटना के सिलसिले में पहले पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि घटना के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक की तलाश अभी भी जारी है। इससे पहले पुलिस सूत्रों ने बताया था कि अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है और उसे हल्द्वानी लाया जा रहा है।