रुद्रप्रयाग में भूस्खलन से तबाही, केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन में 5 लोगों की मौत, हादसे पर सीएम धामी ने जताया दुख....

 उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में केदारनाथ नेशनल हाईवे पर भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, (SDRF, NDRF) पुलिस प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीन घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।
 
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार रात भूस्खलन होने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दो को सुरक्षित निकाल लिया गया है। एसडीआरएफ एनडीआरएफ पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर रेस्क्यू अभियान चला रही है। सोनप्रयाग गौरीकुंड के बीच श्रद्धालु अचानक मलवे की चपेट में आ गए, जिससे 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों में 3 पुरुष और 2 महिलाएं हैं। जिनकी पत्थरों की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि 3 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसडीआरएफ टीम का रेस्क्यू अभियान समाप्त हो गया है। READ ALSO:-मंकीपॉक्स को लेकर भारत में कोरोना जैसा अलर्ट! केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए जारी की गाइडलाइन

 

जानकारी के अनुसार शाम को सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मुनकटिया के पास यह हादसा हुआ। श्रद्धालुओं के मलबे में दबे होने की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, राज्य आपदा प्रतिवादन बल और राष्ट्रीय आपदा प्रतिवादन बल की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया। बचाव दलों द्वारा एक मृतक और तीन घायलों को मौके से निकालकर एंबुलेंस के जरिए सोनप्रयाग पहुंचाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने सुबह मलबे से तीन शव निकाले। 

 

 

सीएम धामी ने हादसे पर जताया दुख सोनप्रयाग गौरीकुंड के बीच श्रद्धालु अचानक मलवे की चपेट में आ गए, जिससे 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों में 3 पुरुष और 2 महिलाएं हैं। जिनकी पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि 3 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। इस घटना पर दुख जताते हुए सीएम पुष्कर धामी ने कहा है कि दर्दनाक हादसे में हमने एक अनमोल जान खो दी है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए सरकार की ओर से हर संभव मदद की जा रही है।