नैनीताल में दर्दनाक सड़क हादसा, 500 मीटर गहरी खाई में जीप के गिरने से 8 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

शुक्रवार सुबह नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक में छेराखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग पर एक जीप वाहन के खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत की आशंका है। साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हालांकि गाड़ी में कितने लोग सवार थे इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। 
 
उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि सड़क पर जा रही जीप गहरी खाई में गिर गई. जीप के खाई में गिरने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों के साथ-साथ शवों को भी जीप से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि जीप में कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। Read Also:-UP : गंगा जी में नहाने गया तो दिखाई दिए नाना पाटेकर, जब सेल्फी लेने गया तो...थप्पड़ खाने वाले लड़के ने बताई पूरी बात....

 

हादसे की खबर पुलिस प्रशासन को दी गई, जिसके बाद पुलिस की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से जीप में मौजूद घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है और मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, दो घायलों की हालत गंभीर थी और बाद में उनकी मौत हो गई। 

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये हादसा नैनीताल के ओखलकांडा में हुआ।  यहां दल कन्या निवासी राजू पनेरू की जीप 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस वक्त उनकी जीप में 11 लोग बैठे थे। पुलिस ने 8 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं।  हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। 

 

मृतकों के नाम हैं - श्रीमती धनी देवी पत्नी श्री रमेश पनेरू, तुलसी प्रसाद पुत्र रमेश चन्द्र, रमा देवी पत्नी तुलसी प्रसाद, योगेश पुत्र तुलसी प्रसाद, देवी दत्त पुत्र ईश्वरी दत्त, नरेश पनेरू पुत्र पूरन पनेरू, कुँवर सिंह के पुत्र शिवराज सिंह, कुँवर सिंह के पुत्र नवीन सिंह।