Weather Report UP : उत्तर प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, मौसम 18 जुलाई तक ऐसा ही रहेगा
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि 18 जुलाई तक मौसम इसी तरह बना रहेगा।
Updated: Jul 15, 2023, 20:14 IST
पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में औसत बारिश 10.2 मिमी हुई जबकि लखनऊ में केवल 3.3 मिमी बारिश दर्ज की गई और भविष्य में भी मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है।READ ALSO:-बिजनौर : गंगा नदी की बाढ़ के पानी आया मगरमच्छ घर में घुसा, परिजनों के उड़े होश, ग्रामीणों ने रस्सी से बांध कर मगरमच्छ को किया कैद
शनिवार को भी राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश हुई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी और अलर्ट जारी करते हुए 15 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश और 50 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मानसून की टर्फ लाइन इस समय गंगानगर, हिसार, अलीगढ़, उरई, डाल्टनगंज की ओर बढ़ते हुए बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है।
इस समय दक्षिणी उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में चक्रवाती हवाएं चल रही हैं। फिलहाल 18 जुलाई तक मौसम इसी तरह बने रहने की उम्मीद है।