उत्तर प्रदेश: कोरोना की तीसरी लहर आहट: 24 घंटे में 251 नए पॉजिटिव मिले  नये संक्रमित, गौतमबुद्धनगर में मिले सबसे ज्यादा 61 संक्रमित, लखनऊ में 49 मामले 

 उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े तीसरी लहर के संकेत दे रहे हैं. 24 घंटे के भीतर राज्य में 251 मामले सामने आए हैं। इससे पहले गुरुवार को एक दिन में 193 केस मिले थे।
 
उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े तीसरी लहर के संकेत दे रहे हैं। 24 घंटे के भीतर राज्य में 251 मामले सामने आए हैं। इससे पहले गुरुवार को एक दिन में 193 केस मिले थे। जबकि 25 दिसंबर को 38 मामले ही सामने आए थे। अब राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 862 हो गई है। यानी उनका इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 61 केस गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। वहीं, लखनऊ में 49 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।ये भी पढ़े:- कोरोना के संकट से नहीं निपट पा रही दुनिया, अब कहर बरपाने को आया 'फ्लोराना'; इस देश में मिला पहला मामला

इसके अलावा गाजियाबाद में 34, मथुरा में 13, मेरठ और प्रयागराज में 11 मामले सामने आए हैं. इस दौरान एक लाख 83 हजार 401 से अधिक सैंपल की जांच की गई। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या मात्र 29 थी। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य में अब तक 9 करोड़ 29 लाख 14 हजार 898 सैंपल की जांच हो चुकी है। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 862 हो गई है।

लखनऊ में चार दर्जन से अधिक संक्रमित मिले
दिल्ली से जुड़े एनसीआर के अलावा लखनऊ में भी कोरोना संक्रमण बेकाबू है। यहां कई दर्जन में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को लखनऊ में 25 मामले सामने आए, जबकि गुरुवार को यह संख्या 26 पहुंच गई। शुक्रवार को यह संख्या 49 पहुंच गई।

उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में कोरोना के मामले

शहर पॉजिटव केस रिकवर केस एक्टिव केस
लखनऊ 49 03 152
गौतमबुद्ध नगर 61 05 190

गाजियाबाद

34 06 118
महाराजगंज 01 00 22
मुरादाबाद 05 00 22
मेरठ 11 01 61
आगरा 07 02 24
मथुरा 13 00 31
मुजफ्फरनगर 01 00 07
सहारनपुर 05 04 15
प्रयागराज 11 03 24
कानपुर 04 00 16
एटा 06 00 07
शाहजहांपुर 07 00 09
झांसी 05 00 08

राज्य में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 20.12 करोड़ को पार कर गया है

  • कोरोना टीकाकरण की 20 करोड़ 12 लाख 55 हजार 997 खुराकें लगाई जा चुकी हैं।
  • पहली खुराक 12 करोड़ 79 लाख 38 हजार 416 पर लागू की गई है।
  • सात करोड़ 33 लाख 17 हजार 581 ने दोनों डोज ले लिए हैं।
  • राज्य में गुरुवार को 13 लाख 31 हजार 226 लोगों का टीकाकरण किया गया।
  • शुक्रवार को प्रदेश के 16 हजार नौ केंद्रों पर टीकाकरण शुरू कर दिया गया है.
  • बच्चों के टीकाकरण का पंजीकरण एक जनवरी से शुरू होगा।
  • 3 जनवरी से प्रदेश में 15 साल से 18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण होगा.
  • जिन लोगों को 10 जनवरी से टीका लगाया गया है, उन्हें बूस्टर खुराक मिलेगी।