Uttar Pradesh News: कमर्शियल गैस सिलेंडर 171.50 रुपए हुआ सस्ता, रसोई गैस की कीमतों में कोई नहीं हुआ कोई बदलाव 

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
 
कमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलो) 171.50 रुपए सस्ता हो गया है। अभी तक यह 2142 रुपए था। कीमत में कमी के चलते अब उपभोक्ताओं को इसके लिए 1970.50 रुपये चुकाने होंगे। इंडियन ऑयल की ओर से नई दरें जारी कर दी गई हैं। यह एक मई से प्रभावी हो गया है।Read Also:-दिल्ली-उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में तेज बारिश, मई के महीने में ठंड का एहसास, जानिए आने वाले चार दिनों का मौसम का हाल?

कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता
दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर 2028 रुपये की जगह 1856.50 रुपये में मिल रहा है. कोलकाता में कीमत 2132 रुपये से घटकर 1960.50 रुपये हो गई है. मुंबई में यह 1980 रुपये की जगह 1808.50 रुपये में मिल रहा है। चेन्नई में सिलेंडर 2021.50 रुपये में मिल रहा है।

 

पिछले महीने यानी एक अप्रैल को तेल विपणन कंपनियों की ओर से व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम में 92 रुपये की कटौती की गई थी। हालांकि, इससे पहले 1 मार्च को 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

 

वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह पहले की तरह 1140.50 रुपये में मिलेगा। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में आखिरी बार बदलाव मार्च के महीने में देखा गया था। तब पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी की थी।