UP : ट्रेडमिल चलाते समय मौत, गाजियाबाद में युवक दौड़ते समय मशीन पर गिरा और उसकी हार्ट अटैक से मौके पर ही हुई मौत, देखें Video 

अच्छी सेहत और फिटनेस के लिए युवाओं में जिम का जबरदस्त क्रेज है, लेकिन अक्सर सावधानी की कमी के कारण जिम के अंदर बड़े हादसे हो जाते हैं। कई बार ट्रेडमिल पर दौड़ते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो जाती है। ऐसा ही एक और मामला गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में सामने आया है। 
 
गाजियाबाद के एक जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते समय एक युवक की मौत हो गई। 20 साल का यह युवक ट्रेडमिल पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। माना जा रहा है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। मामला खोड़ा थाना क्षेत्र का है। READ ALSO:-Viral Video : शिकायत लेकर आए युवक को एसडीएम ने बनाया 'मुर्गा', जिलाधिकारी ने पद से हटाकर जिला मुख्यालय भेजा, Video हो रहा वायरल

 

युवक की पहचान सिद्धार्थ कुमार सिंह के रूप में की गई है। वह सरस्वती विहार खोड़ा कॉलोनी का रहने वाला था। CCTV फुटेज से पता चलता है कि 16 सितंबर को दोपहर करीब 12 बजे सिद्धार्थ बाबा जिम में ट्रेडमिल पर चल रहा था। इसी दौरान वह अचानक गिर पड़ा। उनके ठीक पीछे जिम कर रहे दो लोग तुरंत उनके पास आए। उन्होंने सिद्धार्थ को उठाया और नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

CCTV फुटेज देखने से यह भी साफ हो रहा है कि ट्रेडमिल की स्पीड पहले से तेज थी। लेकिन तबीयत बिगड़ते ही सिद्धार्थ ने अपनी स्पीड कम कर दी थी। क्योंकि जैसे ही सिद्धार्थ ट्रेडमिल पर गिरा तो मशीन ने भी चलना बंद कर दिया। 

 

 

सिद्धार्थ ने कुछ दिन पहले ही ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया था। उनके पिता विनय कुमार खोड़ा कस्बे में परचून की दुकान चलाते हैं। मां बिहार के एक स्कूल में टीचर हैं। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया, खोड़ा में कविता पैलेस के पास बाबा जिम है। जहां सिद्धार्थ लगातार जिम करने जा रहा था। शनिवार दोपहर ट्रेडमिल पर चलते समय वह गिर पड़ा और उनकी मौत हो गई।

 

इससे पहले भी खोड़ा के जिम में मौत हो चुकी है 
अभी दो महीने पहले इसी तरह की एक और घटना खोड़ा के सरस्वती विहार के एक जिम में हुई थी। 26 साल के कपिल नाम के युवक को एक्सरसाइज के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। कपिल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।

 

ट्रेडमिल पर सावधानी से दौड़ें
आपको याद होगा कि मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को भी ट्रेडमिल पर दौड़ते समय दिल का दौरा पड़ा था। एक्सरसाइज करते वक्त अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और वे गिर पड़े।  इसी तरह मशहूर टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला को भी मुंबई के एक जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया था। बाद में उनकी भी मौत हो गई। 

 

फिटनेस विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को अपनी उम्र और शारीरिक क्षमता के अनुसार ही जिम में वर्कआउट करना चाहिए। कई बार लोग जिम में एक साथ कई दिनों तक बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं, यह हार्ट की सेहत के लिए अच्छा नहीं है।