उत्तर प्रदेश सरकार ने बदला झांसी रेलवे स्टेशन का नाम, अब यह होगा वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। नाम बदलने का प्रस्ताव तीन महीने पहले राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा था, जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। 
 

झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। बुधवार को गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है। राज्य सरकार के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने अधिसूचना में बताया कि अब झांसी रेलवे स्टेशन का नया नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन होगा। Read Also:-ये भी पढ़े:- Useful News: नए साल में एटीएम से पैसे निकालना और कपड़े-जूते खरीदना होगा महंगा, 1 जनवरी से हो जायेंगे ये 6 बदलाव

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रेल मंत्रालय का आदेश मिलते ही अब मंडल रेल प्रशासन नाम बदलने की विभागीय प्रक्रिया शुरू करेगा। इसके तहत स्टेशन कोड में भी बदलाव किया जाएगा। झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव तीन महीने पहले गृह मंत्रालय को भेजा गया था। झांसी का नाम अगले कुछ दिनों बाद इतिहास बन जाएगा। इससे पहले राज्य की योगी सरकार ने तीन प्रमुख स्टेशनों इलाहाबाद को प्रयागराज, मुगलसराय को दीनदयाल उपाध्याय नगर और फैजाबाद को अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम दिया है।