मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर अपना वादा पूरा किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक भवन के सभागार में पहुंचे, जहां आज फिल्म तेजस की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने फिल्म तेजस देखी। मुख्यमंत्री के साथ सभागार में उत्तर प्रदेश के एक दर्जन मंत्री और वरिष्ठ IAS और IPS अधिकारी भी मौजूद थे। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक्ट्रेस कंगना रनौत खुद मौजूद रहीं। 
 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कंगना रनौत को लेकर जो वादा किया था वह आज पूरा हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिल्म अभिनेत्री कंगना को एक अच्छा वक्ता मानते हैं। मुख्यमंत्री योगी ने उनके बारे में कहा है कि वह एक बहादुर महिला हैं। दोनों कई बार मिल चुके हैं। लेकिन योगी आदित्यनाथ ने कंगना की एक भी फिल्म नहीं देखी। READ ALSO:-अभी देश से कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, अभी भी रोजाना आ रहे हैं नए मामले सामने

 

पिछले विधानसभा चुनाव से पहले एक इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि कंगना ने अयोध्या पर फिल्म बनाई है। उन्होंने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता पर भी एक फिल्म बनाई है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कंगना की कोई फिल्म देखने का मौका मिला है। तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया, अभी तो नहीं लेकिन चुनाव के बाद उनकी फिल्म जरूर देखूंगा। ये बात 2023 के यूपी विधानसभा चुनाव की है। अब ठीक डेढ़ साल बाद योगी आदित्यनाथ ने आज अपना वादा पूरा कर दिया है। 

  <a href=https://youtube.com/embed/UN6ZNUgPsPk?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/UN6ZNUgPsPk/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="Tejas Official Trailer | Kangana Ranaut | Sarvesh M | Ronnie S | In Cinemas 27 Oct" width="853">

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देखी फिल्म तेजस
उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ लोक भवन के सभागार पहुंचे, जहां आज फिल्म तेजस की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक दर्जन मंत्रियों और वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के साथ फिल्म तेजस देखी। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक्ट्रेस कंगना रनौत खुद मौजूद रहीं। वैसे इस फिल्म की स्टार कास्ट से योगी आदित्यनाथ पहले ही लखनऊ में मुलाकात कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने कंगना को फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी थीं। 

 

 

फिल्म तेजस की रिलीज से पहले कंगना रनौत प्रमोशन के लिए अयोध्या गई थीं, जहां उन्होंने रामलला के दर्शन भी किए। तेजस फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी।  लेकिन कमाई के मामले में इस फिल्म का अब तक का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। ये फिल्म एक पायलट तेजस की कहानी है। तेजस का रोल कंगना रनौत ने किया है।  तेजस को एक खुफिया एजेंट के बचाव अभियान के लिए भेजा जाता है।