UP : मेले में खुले घूमते हुए आवारा पशु, वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने सरकार पर आवारा पशुओं के आतंक को लेकर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा कि जब अन्ना पशु मेला प्रशासन और पुलिस को यदि मेले में खुले घूमते हुए अन्ना पशु मेला प्रशासन और पुलिस को नहीं दिख रहे हैं तो उन असामाजिक तत्वों से जनता की सुरक्षा कैसे होगी जो दिखते भी नहीं हैं। जनता की रक्षा करना सरकारों का सबसे संवेदनशील कर्तव्य है।
 
मंगलवार को विजयादशमी पर देश के ज्यादातर हिस्सों में रावण दहन और मेलों का आयोजन किया गया। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर कर राज्य में आवारा जानवरों के बढ़ते खतरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधा है। READ ALSO:-माता के जागरण में मुस्लिम लड़की ने लगाए ''इस्लाम और पाकिस्तान जिंदाबाद'' के नारे, हिंदूवादी संगठनों ने की सड़क जाम, बोले-गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई हो

 

X  पर अपने ट्वीट में वीडियो पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि प्रशासन का काम सिर्फ मेलों की अनुमति देना नहीं बल्कि सुरक्षा व्यवस्था देख

 

 

 

अखिलेश यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा कि चुनावी जुमले की तरह इस समस्या से निपटने का वादा तो किया गया लेकिन हुआ कुछ भी नहीं। यहाँ तक कि उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारियों तक को इस समस्या का समाधान निकालने के लिए केवल काग़ज़ों पर ही तैनात किया गया। ये समस्या गहरी है और हर दिन जानलेवा साबित हो रही है। इस समस्या को सुलझाने की आवश्यकता अब अपरिहार्यता बन गयी है।