UP : पटरी पार करते समय गिरी महिला के ऊपर से गुजरी ट्रेन, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वायरल वीडियो
उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक महिला ट्रेन के नीचे से पटरी पार कर रही थी। इस दौरान अचानक ट्रेन चल पड़ी। ऐसे में महिला ट्रेन और पटरी के बीच फंस गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Jan 8, 2025, 08:00 IST
उत्तर प्रदेश के मथुरा में रेलवे स्टेशन पर एक चमत्कारी घटना घटी। एक महिला ट्रेन के नीचे से ट्रैक पार करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन अचानक ट्रेन चल पड़ी। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे। हालांकि महिला को खरोंच तक नहीं आई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। READ ALSO:-बिजनौर: धामपुर में पति बना हैवान, पत्नी की करदी गला घोंटकर हत्या, एक महीने पहले ही हुई थी शादी, आरोपी पति गिरफ्तार
आपको बता दें कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से आगरा के लिए मालगाड़ी निकल रही थी। इस दौरान दो महिलाएं प्लेटफॉर्म नंबर 2 से 1 पर जाने के लिए मालगाड़ी के नीचे से गुजरने की कोशिश कर रही थीं। इनमें से एक महिला जैसे ही मालगाड़ी के नीचे गई, ट्रेन अचानक चल पड़ी। इसके बाद रेलवे प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग चिल्लाने लगे।
इस दौरान मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों और वेंडरों ने बताया कि मथुरा जंक्शन का पुराना फुट ओवर ब्रिज बंद कर दिया गया है, जिसके चलते लोग ट्रैक पार करके ही आ-जा रहे हैं। मुड़िया मेले के दौरान फुट ओवर ब्रिज को मरम्मत के लिए बंद किया गया था। फिलहाल रेलवे अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं गया है।
रेलवे पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि महिला ट्रेन के नीचे आई थी, लेकिन उसे चोट नहीं आई है। पेट्रोलिंग के दौरान महिला की तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिली। घटना को लेकर गंभीर चिंता जताई गई है। फिलहाल इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।