UP : जमीनी विवाद में दो भाइयों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, पिता की हालत गंभीर; बड़े भाई ने दिया घटना को अंजाम
जमीन विवाद में दो सगे भाइयों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बड़े बेटे ने घटना को अंजाम दिया।
Jul 25, 2023, 14:27 IST
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना कागारौल अंतर्गत गांव गढ़ी कलिया में मंगलवार सुबह जमीन के विवाद में सगे भाइयों के बीच मारपीट हो गई। हालात इतने बिगड़ गए कि कुल्हाड़ी और लाठियां निकल आईं। दोनों ओर से जमकर हंगामा शुरू हो गया। बड़े ने दो छोटे भाइयों और पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। दोनों भाइयों की मौत हो गई, जबकि घायल पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है।READ ALSO:-शामली: हिंदू युवक से मुस्लिम लड़की ने किया प्रेम विवाह, मंदिर में प्रेमी के साथ लिए सात फेरे, युवती ने अपने परिजनों से जताया जान का खतरा,
कागारौल थाना क्षेत्र के गढ़ी कलिया गांव निवासी राजेंद्र सिंह के बेटों के बीच मंगलवार की सुबह जमीन को लेकर विवाद हो गया। बताया गया है कि राजेंद्र सिंह मामले को शांत कराने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान उनका बड़ा बेटा आक्रामक हो गया। इसके बाद बेटे आपस में कुल्हाड़ी और लाठियों से मारपीट करने लगे।