UP : प्रधानाचार्य ने मैडम से इशारों-इशारों में की अश्लील बात, चाहिए किस, गाल पर इशारा करके बताया

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे शिक्षा विभाग को शर्मसार कर दिया। यहां एक साहब मैडम से किस मांगते नजर आ रहे हैं। यह पूरा नजारा कैमरे में कैद हो गया जिसके बाद साहब मशहूर हो गए। मैडम से किस मांगते हुए साहब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 
स्कूल को शिक्षा का मंदिर माना जाता है। वहां पढ़ाने वाले शिक्षकों के प्रति सम्मान का स्तर अलग ही होता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके लिए स्कूल मंदिर नहीं बल्कि उनकी अय्याशी का अड्डा है। ताजा मामला यूपी के उन्नाव से सामने आया जिसने पूरे शिक्षा विभाग को शर्मसार कर दिया। यहां एक साहब मैडम से किस मांगते दिखाई दे रहे हैं। 

 

यह पूरा नजारा कैमरे में कैद हो गया जिसके बाद साहब मशहूर हो गए। मैडम से किस मांगने वाले साहब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पच्चीस सेकेंड का है जिसकी पुष्टि खबरीलाल मिडिया नहीं करता है। वायरल होने के बाद वीडियो में दिख रहे साहब ने इस वीडियो को फर्जी बताया। उन्होंने कहा कि जिस मैडम से वह मजाक कर रहे थे वह उनकी साली हैं और किसी ने उनके मजाक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।  

 

वीडियो पर प्रबंधक ने क्या कहा?
वीडियो सामने आने के बाद सर जो स्कूल के प्रबंधक भी हैं, ने कहा कि वीडियो पुराना और फर्जी है। किसी ने जानबूझकर हमारे मजाक का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। प्रबंधक ने अपनी सफाई में कहा कि जिस मैडम से हम मजाक कर रहे थे, वह स्कूल में शिक्षिका हैं और हमारी साली हैं। वहीं प्रभारी डीआईओएस( DIOS) परमात्मा शरण ने कहा कि हमें भी सोशल मीडिया के जरिए वीडियो की जानकारी मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।