UP : अब नहीं लगाने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर, चुटकियों में हो जाएगा बिजली लोड बढ़ाने का काम

उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है, जहां अब लोगों को बिजली का लोड बढ़वाने के लिए किसी सरकारी दफ्तर या अधिकारी के पास नहीं जाना पड़ेगा। अब उपभोक्ताओं का काम घर बैठे आसानी से हो जाएगा, कैसे? आइए आपको बताते हैं।
 
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी सुविधा शुरू की है, जहां उपभोक्ताओं के लिए विद्युत भार बढ़ाने की प्रक्रिया को आसान और ऑनलाइन कर दिया गया है। इससे अब उपभोक्ताओं को अपने कनेक्शन में विद्युत भार बढ़ाने के लिए किसी कार्यालय या अधिकारी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब वे घर बैठे ही अपना काम ऑनलाइन कर सकेंगे।READ ALSO:-दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश के इन जिलों में कल से बंद रहेंगे स्कूल, योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से क्या कहा?

 

कनेक्शन में विद्युत भार बढ़ाने के लिए दी गई सुविधा से उपभोक्ताओं का काफी समय बचेगा। विद्युत विभाग ने 20 किलोवाट तक विद्युत भार बढ़ाने के लिए यह राहत दी है। ऐसे में जो भी उपभोक्ता 20 किलोवाट तक विद्युत भार बढ़ाना चाहता है, वह उपभोक्ता उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.uppcl.org पर जाकर खुद आवेदन कर सकता है।

 

ऐसे कर सकते हैं आवेदन
उपभोक्ता को www.uppclonline.com पोर्टल पर जाकर यह जानकारी देनी होगी कि अभी उनका विद्युत भार कितना है और कितना भार बढ़ाया जाना है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद प्रक्रिया पूरी होने पर उपभोक्ता का विद्युत भार बढ़ा दिया जाएगा और इस तरह उपभोक्ता का काम घर बैठे ही हो जाएगा। इस प्रक्रिया से न सिर्फ उपभोक्ताओं का समय बचेगा बल्कि इसके बाद लोगों को लंबी-लंबी कतारों में लगने से भी राहत मिलेगी।

 

डिजिटल इंडिया की पहल
इसके अलावा अगर कोई उपभोक्ता 20 किलोवाट से ज्यादा विद्युत भार बढ़ाना चाहता है तो वह निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन कर सकता है। उपभोक्ता के आवेदन करने के तुरंत बाद उस पर तत्काल प्रभाव से काम होगा और विद्युत भार बढ़ा दिया जाएगा। बिजली विभाग का यह कदम डिजिटल इंडिया की पहल है जिससे न सिर्फ उपभोक्ताओं की बल्कि विभागीय काम में भी दक्षता बढ़ेगी।