UP Military School: उत्तर प्रदेश को मिली 16 सैनिक स्कूलों की सौगात, मेरठ, आगरा और प्रयागराज समेत इन जिलों में रास्ता साफ

मेरठ जिले के साथ ही उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को ट्रिपल पी मॉडल से सैनिक स्कूल मिलने जा रही है. दरअसल, इन जिलों में सैनिक स्कूल खोले जाने का रास्ता फिलहाल साफ है। 
 
मेरठ और कानपुर नगर जिलों के साथ ही उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को ट्रिपल पी मॉडल के तहत सैनिक स्कूलों की सौगात मिलने जा रही है। दरअसल, इन जिलों में ट्रिपल पी मॉडल के तहत सैनिक स्कूल खोलने का रास्ता फिलहाल साफ हो गया है। हालांकि, इन्हें उन स्कूलों में खोलने की योजना है जो पहले से चल रहे हैं। यूपी के स्कूल महानिदेशक ने इस संबंध में प्रस्ताव भी तैयार कर इन सभी 16 जिलों के जिलाधिकारियों को भेज दिया है। READ ALSO:-शिंदे गुट के विधायक का विवादित बयान-राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को दूंगा 11 लाख का इनाम, BJP नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने भी राहुल को बताया था आतंकवादी

 

जहां सैनिक स्कूल खोले जाने हैं, ये हैं वो 16 जिले 
ट्रिपल पी मॉडल के तहत जिले में एक या उससे अधिक सैनिक स्कूल खोले जा सकते हैं। इन जिलों में पहले से चल रहे स्कूलों को सैनिक स्कूल में तब्दील किया जाएगा। कानपुर नगर समेत जिन जिलों को ट्रिपल पी मॉडल के तहत सैनिक स्कूल बनाने के लिए चुना गया है, वे हैं-:

 

मेरठ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, आजमगढ़, बस्ती, बरेली, मुरादाबाद, बांदा, गोंडा, अयोध्या, कानपुर नगर, मिर्जापुर और वाराणसी।