UP : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक, 1 मिनट तक लगते रहे झटके, सिर धड़ से अलग होकर नीचे गिरा, जला पूरा शरीर
मृतक के परिजनों ने मकान मालिक से मुआवजे की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं इस घटना के बाद कानपुर विकास प्राधिकरण और बिजली विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन घर के इतने करीब से क्यों गुजरी है?
Updated: Sep 5, 2023, 18:27 IST
कानपुर में बिजली और KDA विभाग की लापरवाही के चलते मंगलवार को एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लोगों की रूह कांप रही है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक बालकनी की सेटरिंग लगा रहा है। छज्जे की सेटरिंग बांधते समय युवक अचानक हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया और जलने लगा।READ ALSO:-अब आसानी से नहीं मिल सकेगा सिम कार्ड, 1 अक्टूबर से लागू होंगे कठोर नियम, 30 सितंबर से पहले निपटा लें ये जरूरी काम
दरअसल, सेटरिंग बांध रहे युवक की गर्दन हाईटेंशन लाइन से छू गई। इसके बाद युवक का शरीर जलने लगता है। शरीर से सांस जैसे ही छूटा बॉडी नीचे गिर पड़ी। मृतक की गर्दन भी शरीर से अलग हो गई है। जलते हुए युवक का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पता चला कि यह घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शिवली रोड की है।
जहां चौहान मेडिकल स्टोर के बगल वाली गली में एक मकान में मरम्मत का काम चल रहा था। इस घटना में बिठूर के पारा प्रतापपुर निवासी एक मजदूर की मौत हो गई। घटना की जानकारी जब मजदूर के परिजनों को हुई तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। घर में काम करा रहे मालिक से मुआवजे की मांग की है।
परिजनों का आरोप है कि बवाल बढ़ता देख मालिक ने हार्ट अटैक का नाटक किया और खुद को अस्पताल में भर्ती करा लिया। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने शव का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने परिजनों को समझाकर काम करा रहे मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
वहीं इस पूरे मामले ने कानपुर विकास प्राधिकरण और बिजली विभाग के जिम्मेदारों को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है। जरा-जरा सी बात पर अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंच जाने और काम बंद कर देने वाली इन विभागों की टीमें अब कहां सो रही हैं? मकान का छज्जा निकालने पर केडीए नोटिस देकर काम रुकवा देता था।
क्या कारण था कि इस मकान का छज्जा हाईटेंशन लाइन से सटाकर बनाया जा रहा था? वहीं बिजली विभाग की खुली हाईटेंशन लाइन भी क्षेत्र में घरों के इतने करीब होने के कारण किसी भी मानक पर खरी नहीं उतरती है। अब ये दोनों विभाग कह रहे हैं कि घटना के बाद जिम्मेदार मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।