UP : पुलिस चौकी में अंडरवियर पहनकर बैठे इंस्पेक्टर, पास में ही बहन बेटियां सुन रही थीं भागवत कथा, वीडियो वायरल

 सोशल मीडिया पर उन्नाव पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी महिलाओं के सामने केवल अंडरवियर में बैठा नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है। 
 
उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक चौकी पर तैनात एक दरोगा का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में दरोगा ने खाली अंडरवियर पहन रखा है. सामने बहुत सारी महिलाएं बैठी हैं और दरोगा अंडरवियर पहनकर चौकी के बाहर बैठा रहा. महिलाएं भागवत पाठ सुनने के लिए पहुंची थीं. दरोगा को जब वहां के लोगों ने ऐसा करने से मना किया, तब भी वह नहीं माना.READ ALSO:-दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग, 7 नवजात बच्चों की मौत, 12 नवजातों को रेस्क्यू कर दूसरे हॉस्पिटल में किया शिफ्ट;

 

उन्नाव पुलिस का वीडियो वायरल 
अचलगंज थाना क्षेत्र में स्थित कोल्हुआ गाढ़ा चौकी में तैनात एक दरोगा केवल अंडरवियर पहनकर चौकी के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ नजर आया. इसमें दरोगा सिर्फ अंडरवियर पहने हुए हैं. जबकि शरीर पर और कोई भी कपड़ा नहीं है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सामने भागवत का प्रोग्राम चल रहा था, जिसमें भारी संख्या में महिलाएं भागवत सुनने पहुंची थीं.

 


बताया गया कि इंस्पेक्टर जी चौकी में बैठे हैं। और जिस जगह पर यह चौकी बनी है वहां एक मंदिर है और इस मंदिर में किसी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था और इंस्पेक्टर जी सिर्फ अंडरवियर पहने महिलाओं के सामने बैठे नजर आ रहे थे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग दरोगा जी  के व्यवहार पर सवाल उठाने लगे। 

 

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि जितनी शर्मनाक निंदा की जाए उतनी कम है, महिलाओं को चाहिए था की इस वर्दीधारी आदमी की अच्छे से उसी जगह खातिरदारी करदे। एक अन्य ने लिखा कि ऐसी हालत में इनका जुलूस निकाला जाना चाहिए, यही इनकी सजा है। एक अन्य ने लिखा कि ऐसा लगता है जैसे ये शर्म बेच कर पी गए हो, इतनी सारी महिलाएं वहां बैठी हैं, उनका सम्मान भी नहीं कर रहे हैं। 

 

एक ने लिखा कि ऐसे पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर देना चाहिए, उसे कोई सामाजिक ज्ञान नहीं है। एक अन्य ने लिखा कि ऐसे लोगों को उठाकर जेल में डाल देना चाहिए, इस शख्स को यह क्यों नहीं पता कि अपरिचित महिलाओं के सामने कैसे व्यवहार करना चाहिए?

 

आपको बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद उन्नाव पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं।