UP : बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे...कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से लेकर बांग्लादेश हिंसा तक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया करारा जवाब
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी के मौके पर सनातन समाज को बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि हिंदू समाज को एकजुट रहने की जरूरत है, ताकि कोई दूसरी ताकत उनके विभाजन का फायदा न उठा सके।
Updated: Aug 26, 2024, 13:27 IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी के मौके पर सनातन समाज को बड़ा संदेश दिया है। आगरा में दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा, हमें एकजुट रहने की जरूरत है, आप बांग्लादेश के हालात देख रहे हैं, अगर हम एकजुट रहेंगे तो हमारा भला होगा, अगर हम बंटे रहेंगे तो हम कट जाएंगे। बांग्लादेश जैसी स्थिति यहां नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, सनातन समाज को जाति के आधार पर बांटने की कोशिश की जा रही है।READ ALSO:-लड़कियों की गुंडागर्दी! स्कूल जा रही लड़की को रास्ते में रोककर पीटा, वीडियो हुआ वायरल
इन परिस्थितियों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सनातन समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने साफ कहा कि हिंदुओं को बांटकर विभाजनकारी राजनीति करने की कोशिश की जा रही है।