UP : माली ने बच्चों को पेड़ से बांधकर पीटा, चीखने से रोकने के लिए उनके मुंह में आम ठूंस दिए, देखें वायरल Video  

 वायरल वीडियो में दिख रहा है कि माली ने बच्चों को पकड़कर पेड़ से बांध दिया और फिर उनकी पिटाई की। उसकी क्रूरता का वीडियो वायरल हो रहा है।
 
सोशल मीडिया पर एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में माली ने बच्चों को खौफनाक सजा दे दी। उनकी गलती सिर्फ इतनी थी कि वे बगीचे में गिरे हुए आम बीनने गए थे। माली द्वारा तीन बच्चों को आम बीनने की सजा देने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। Read also:-बिजनौर : 3 साल के मासूम बच्चे की हत्या, जिंदा तालाब में फेंका, पड़ोसी महिला ने किया अपहरण, मृतक बच्चे का परिवार गमगीन

 

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी (माली) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। चौक थाने के प्रभारी प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि वायरल वीडियो में माली ने न सिर्फ तीनों बच्चों को पेड़ से बांधा, बल्कि सबके मुंह में आम भी ठूंस दिए। पाठक ने बताया कि आरोपी माली के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 


माली ने बच्चों को दी सजा
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि माली किस तरह बच्चों को खौफनाक सजा दे रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक गुरुवार की सुबह पिपरैया गुरु गोविंद राय गांव में कुछ लोग छह साल के नीतीश, पांच साल के बलबीर और पांच साल के अंश को लेकर उस बगीचे में गए थे। ये बच्चे बगीचे में पहुंचे और गिरे हुए आम बीनने लगे। तभी बाग का माली वहां आ गया और उसने बच्चों को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि इन बच्चों को रस्सी से पेड़ से बांधा गया था।

 

माली के खिलाफ मामला दर्ज
वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पाठक ने बताया कि बच्चों को बंधक बनाने के आरोप में पिपरैया गांव निवासी माली सुदर्शन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है।