UP : डॉक्टर को ब्लैकमेल करने के आरोप में महिला समेत तीन के खिलाफ एफआईआर, दुष्कर्म जैसे झूठे केस में फंसा कर पैसे ऐंठ रही थी महिला

 उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रेप जैसे फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर पैसे ऐंठने वाले एक गिरोह का नाम सामने आया है। इस गिरोह में महिलाओं समेत कई लोग शामिल हैं। ये लोगों की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर उनसे पैसे ऐंठने का काम कर रहे थे।
 
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इलाज कराने के बहाने एक महिला आई और इलाज करते समय उसके सहकर्मियों ने उसकी फोटो खींच ली। अब उन फोटो को एडिट कर अपने नाम पर उसे ब्लैकमेल कर रही है।READ ALSO:- मेरठ : बैडरूम में CCTV लगा, नाबालिग लड़कों से करता था कुकर्म, Video दिखा कर मांगता-पैसे; लाखों रुपए वसूले, आरोपी की तलाश जारी

 

महिला अस्पताल में आकर उसे धमकाती है और कहती है कि 10 लाख रुपए दे दो, नहीं तो अश्लील फोटो वायरल कर देगी। करीब एक साल से ब्लैकमेलिंग झेलते-झेलते तंग आ चुके डॉक्टर ने अब पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। वहीं, महिला ने भी अपने बचाव में डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मामले में महिला समेत 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आइए जानते हैं क्या है मामला?

 


दोनों आरोपी अस्पताल में आकर धमकाते थे 
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के डिडौली थाने के गांव मकसूदपुर निवासी डॉ. बिलाल ने तहरीर दी है। डॉ. बिलाल ने जोया रोड पर मेट्रो हॉस्पिटल खोल रखा है और वह बीयूएमएस डॉक्टर एसोसिएशन अमरोहा के अध्यक्ष भी हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि एक महिला काफी समय से उनसे इलाज करा रही थी। 

 

13 जून 2024 को महिला सिनौरा गांव निवासी डॉ. कासिम के साथ हॉस्पिटल आई। उसने डॉक्टर को अपनी कुछ अश्लील फोटो दिखाई और कहने लगी कि पैसे दे दो, नहीं तो अश्लील फोटो वायरल कर देंगे। मुझे झूठे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसा देंगे। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि पहले तो वह इज्जत का डर दिखाकर उन्हें पैसे देते रहे, लेकिन अब उनकी मांग बढ़ती जा रही है और वह 10 लाख रुपये मांग रहे हैं। 

 

केस लिया वापस, फोटो कर दिए वायरल 
पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि जब उसने 10 लाख रुपए देने से मना कर दिया तो महिला ने उसके और उसके दोस्त डॉ. फरियाद के खिलाफ 15 जून 2024 को दुष्कर्म का केस दर्ज करा दिया। हालांकि उन्होंने बातचीत कर मामला सुलझा लिया और महिला ने दुष्कर्म का केस वापस ले लिया, लेकिन 2 दिन बाद उसने आपत्तिजनक और अश्लील फोटो वायरल कर दिए। 

 

30 जून को महिला ने फिर दोनों के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करा दिया। इसके बाद वह लगातार समझौता करने का दबाव बना रही है और पैसे मांग रही है। पैसे न देने पर पूरे परिवार को आत्महत्या के केस में फंसाने की धमकी दे रही है। तंग आकर उसने सीओ सिटी अरुण कुमार से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।