यूपी: मेरठ में बुखार का कहर, 36 घंटे में 5 लोगों की मौत, डेंगू के 103 मरीज सक्रिय

ग्रमाीणों का दावा है कि इन सभी लोगों की मौत बुखार के कारण हुई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बुखार से मौत का कोई मामला नहीं है, इन लोगों की मौत अन्य बीमारियों के चलते हुई है।

 
उत्तरप्रदेश के फिराेजाबाद के बाद मेरठ में बुखार के कारण हालात बिगड़ चुके हैं। जिले के कुराली गांव में बीते 36 घंटे में ही 5 लोगों की मौत हो गई। ग्रमाीणों का दावा है कि इन सभी लोगों की मौत बुखार के कारण हुई है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बुखार से मौत का कोई मामला नहीं है, इन लोगों की मौत अन्य बीमारियों के चलते हुई है। गांव में 5 लोगों की मौत से दहशत का माहौल है, लोग अपने घरों से निकलने से भी घबरा रहे हैं। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान, सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन भी गांव पहुंचे हैं। अब गांव में कैंप लगाकर लोगों की जांच की जा रही है।

 

ग्रामीणों का दावा-सभी डेंगू से पीड़ित थे

जानीखुर्द क्षेत्र के कुराली गांव में रविवार को पहली मौत ओमवरी (55) की हुई थी। परिजनों के अनुसार भागमल को कुछ दिन से बुखास था। रविवार को अचानक हालत बिगड़ गई और पेट में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उनकी मौत हो गई। इसके बाद सोमवार को एक के बाद एक 4 लोगों विपिन (11), राजकुमार वाल्मीकि (28), सुभाष (45) और भागमल (45) की जान चली गई। इन सभी के परिजनों का भी दावा है कि इन्हें भी बुखार और पेट दर्द की शिकायत थी। ग्रामीणों का दावा है कि ये सभी लोग डेंगू बुखार से पीड़ित थे, जिसके चलते इनकी मौत हुई है। Read ALso : अब UP में बड़े उलटफेर की तैयारी! BJP के 150 विधायक हमारे संपर्क में, 27 अक्टूबर तक... : राजभर

 

पांच मौत पर जागा स्वास्थ्य विभाग

एक के बाद एक पांच लोगों की मौत की सूचना पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद विभाग की टीम के साथ ही मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान, सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन भी गांव पहुंचे और मृतकों के परिजनों से जानकारी ली। पांचली सीएचसी प्रभारी महेश चंद्रा ने बताया कि डेंगू से गांव में एक मौत होने की आशंका है। तीन की मौत अन्य कारणों से होना सामने आ रहा है, लेकिन विभाग सतर्कता बरत रहा है। गांव में कैंप लगाकर जांच की जा रही है।  Read Also : चन्नी को पंजाब का CM बनाने पर भड़कीं मायावती, बोलीं- यह कांग्रेस का चुनावी हथकंड़ा; 2022 मे तो गैर दलित करेगा अगुवाई

 

सीएमओ गाड़ी से भी नहीं उतरे

उधर ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगातार डेंगू और बुखार के मरीज मिल रहे हैं। करीब दस दिन पहले इसकी सूचना सीएमओ को दी गई, लेकिन सीएमओ गांव का दौरा करने तो आए, लेकिन गाड़ी से उतरे तक नहीं। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि स्वास्थ्य विभाग पहले ही कैंप लगाकर जांच शुरू कर देता तो आज यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती। सोमवार को भी यहां डेंगू के 6 मरीज मिले हैं।

 

डेंगू, बुखार से मौत नहीं हुई है

उधर मंडलीय सर्विलांस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि कुराली में चार लोगों की मौत की सूचना मिली थी। मैंने, सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव जाकर जांच की। डेंगू, बुखार से मौत नहीं हुई है। मौत के कारण अलग-अलग हैं। स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रहा है। मंगलवार को गांव में विशेष कैंप लगाकर जांच की जाएगी। 

 

जिले में डेंगू के 103 मरीजों का चल रहा इलाज

मेरठ जिले में सोमवार को डेंगू के 18 मरीज मिले हैं, इनमें से 6 मरीज इसी कुरली गांवे में मिले हैं जहां 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अब तक 205 डेंगू संक्रमित मिल चुके हैं, जिसमें से 103 मरीजों का उपचार चल रहा है। इनमें 54 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि अन्यों का घर पर ही इलाज जारी है। 102 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

 

ओपीडी में 3000 से ज्यादा मरीज

जिले में बुखार के कारण अस्पतालों की ओपीडी फुल है। सोमवार को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में 3000 से ज्यादा मरीज पहुंचे हैं। कासमपुर गांव में भी हर घर में बुखार के मरीज होने का दावा ग्राम प्रधान कर रहे हैं।