UP Electricity : क्या बरसात में उत्तर प्रदेश में महंगी होगी बिजली? जानिए कितनी बढ़ सकती हैं बिजली की दरें
उत्तर प्रदेश में बरसात के मौसम में बिजली के महंगे बिल आ सकते हैं। विद्युत वितरण निगम और उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड इस पर काम चल रहा हैं।
Jul 23, 2024, 00:15 IST
उत्तर प्रदेश में बरसात के मौसम में ही उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका लग सकता है। बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी को लेकर जन सुनवाई की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। अब सबकी निगाहें 24 जुलाई को होने वाली राज्य सलाहकार उपभोक्ता समिति की बैठक पर टिकी हैं। यह बैठक उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार की अगुवाई में होगी। READ ALSO:-हाई क्लास किलर लुक, हवा के साथ लगाएगी दौड़, आ गई अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन में पावरफुल Xiaomi SU7 कार, देखें जबरदस्त वीडियो
केस्को, पूर्वांचल, दक्षिणांचल व पश्चिमांचल और ग्रेटर नोएडा के वितरण निगमों की बिजली जरूरतों को लेकर सुनवाई हो चुकी है। हालांकि विधानसभा चुनाव से पहले बिजली दरों में बढ़ोतरी होगी या नहीं, इस पर अभी संशय बना हुआ है। बिजली कंपनियां सात से 23 फीसदी तक बढ़ोतरी की वकालत कर रही हैं, हालांकि इतनी बड़ी बढ़ोतरी की संभावना कम ही है।
बिजली दरों को लेकर राज्य सलाहकार समिति सबसे अहम मंच है, जहां बिजली दरों में बढ़ोतरी का सैद्धांतिक फैसला लिया जा सकता है। हालांकि विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा इसमें उपभोक्ताओं के हितों को सामने रखेंगे। उनका कहना है कि बिजली कंपनियों पर पहले से ही उपभोक्ताओं का काफी बकाया है।
ऐसे में बिजली दरों में बढ़ोतरी का सवाल ही नहीं उठना चाहिए। बैठक में यूपी सरकार के महत्वपूर्ण विभागों के प्रमुख सचिव, बिजली निगम के एमडी, ऊर्जा सचिव समेत अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी शामिल होंगे।